कार्ल मार्क्स की 205 वीं जयंती तांगा चालक कल्याण संघ ने मनाया


बेतिया -पश्चिम चम्पारण ग्रामीण क्षेत्रीय तांगा चालक कल्याण संघ , राज देवड़ी में कार्ल मार्क्स की 205 वीं जयंती मनाई गई । वक्ताओं ने कहा कि दुनिया के शोषित वर्ग मजदूर वर्ग सर्वहारा समुदाय के प्रणेता साहित्यकार, इतिहासकार, सिद्धांतकार,  अर्थशास्त्री, वैज्ञानिक समाजवाद के अगुआ कार्ल मार्क्स के विचारधारा पर दुनिया भर का मजदूर समुदाय आगे बढ़ रहा है। पूंजीवाद के विरुद्ध समाजवादी व्यवस्था के निर्माण में मजदूर वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका हो रही है । 

दुनिया के जिस भी देश में सामंती व्यवस्था, पूंजीवादी व्यवस्था के विरुद्ध मजदूर वर्ग के नेतृत्व में क्रान्ति हुआ। जहां क्रान्ति के बल पर राज सत्ता हासिल हुई , आज वहां मजदूर वर्ग के नेतृत्व सरकारें चल रही है। चीन , वियतनाम, क्यूबा , उत्तर कोरिया में मजदूरों के नेतृत्व में समाजवादी व्यवस्था की सरकार चल रही है । आज दुनिया के हर देशों में मार्क्सवादी विचार धारा के नेतृत्व में मजदूर आंदोलन चला रहे हैं । दक्षिण अमेरिका के कई देशों में मार्क्सवाद , लेनिनवाद के तहत अमेरिकी साम्राज्यवाद की जुल्मों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं । आज ब्राजील , बेनेजुएला , बोलिबिया , अल्सलवाडोर , पनामा आदि कई देशों में संसदीय प्रणाली के तहत लाल झंडे की हुकूमत चल रही है । पश्चिम चंपारण ग्रामीण क्षेत्रीय तांगा चालक कल्याण संघ सीटू, के राज देवड़ी बेतिया स्थित कार्यालय में कार्ल मार्क्स की 205 वीं जयंती के अवसर पर माल्यार्पण किया गया एवं श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता प्रकाश वर्मा ने किया । बिहार राज्य रिक्शा मजदूर सभा के अध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव, किसान नेता चांदसी प्रसाद यादव , सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव , खेतिहर मजदूर यूनियन के म . हनीफ , तांगा चालक कल्याण संघ के महासचिव नीरज बरनवाल, रिक्शा चालक संघ के सुशील श्रीवास्तव, किसान नेता म. वहीद , दोवा हकीम, राजदा खातून आदि ने अपना विचार दिया ।

टिप्पणियाँ