मशान नदी पर बांध बंधवाने को लेकर ग्रामीणों ने दिया सांसद को ज्ञापन

लौरिया - प्रखंड क्षेत्र के तेलपुर देवराज गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार के दिन बाल्मीकी नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील कुशवाहा को नरकटियागंज उनके आवास पर शनिवार के दिन दर्जनों ग्रामीण पहुंचे तथा बरसात के पहले मशान नदी से तेलपुर देवराज गांव के पश्चिम में हो रहे कटाव के बारे में तेलपुर देवराज पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रहे ऐयाज अहमद उर्फ सोनू ने अवगत कराया तथा अपने गांव के पश्चिम में मशान नदी के कटाव को रोकने को लेकर बांध बंधवाने कि बातें कहीं। 

बता दें कि तेलपुर गांव के पश्चिम में मशान नदी बहता है जहा पिछले बार आई बाढ के कितने लोगों को घर से बेघर कर दिया था फिर से कोई घर से बेघर नहीं हो इसलिए मुखिया प्रत्याशी तथा ग्रामीण सांसद से मिलकर मशान नदी के कटाव के बारे में विस्तार से बताया तथा कटाव को रोकने के लिए बांध का निर्माण जल्द से जल्द कराने की बातें कहीं वहीं सांसद सुनील कुशवाहा ने मुखिया प्रत्याशी तथा ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सरकारी योजनाओं से तेलपुर देवराज गांव के पश्चिम में मशान नदी के कटाव को रोकने के लिए बांध का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। मौके पर , मास्टर रेयाज अहमद, ऐयाज अहमद उर्फ सोनू, विकर्मा महतो,अतहर हुसैन,ई० उमर अब्दुल्लाह उर्फ पप्पू, तौकीर अहमद,साबीर अहमद,मोजीबुर रहमान, समसुल हुदा सरपंच सहित तेलपुर देवराज गांव के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ