स्वयं सहायता समूह की बैठक में दी जा रही टीबी की जानकारी

स्वास्थ्य विभाग के साथ केएचपीटी कर रहा टीबी के प्रति जागरूक

मझौलिया प्रखंड के सरिसवा पँचायत में कमल जीविका स्वय सहायता समूह में टीबी बीमारी की जानकारी दी गई।इस दौरान एसटीएस जितेंद्र कुमार ने बताया कि दो हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक खांसी, बलगम के साथ खून का आना, शाम को बुखार आना या वजन कम होना की शिकायत हो तो उसे तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाकर जांच कराने की सलाह दें ये टीबी के लक्षण हैं।उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पताल में टीबी की जांच और इलाज पूरी तरह मुफ्त है।

वही केएचपीटी के सामुदायिक समन्यवक डॉ घनश्याम ने बताया कि टीबी साबित हो जाने पर टीबी मरीज को सरकार के द्वारा निःशुल्क दवा के साथ साथ हर माह पांच सौ रुपये की राशि पोषण सहायत योजना के तहत पौष्टिक भोजन के लिए दी जाती है।

वही जीविका की स्वास्थ्य समन्यवक सीएम रेखा कुमारी ने कहा की जो भी प्रवासी लोग है अगर उनको टीबी संबंधित कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अपनी जांच निश्चित रूप से करा लें।वही सीएम चांदनी ने कहा कि सामुदायिक जागरूकता से ही टीबी बीमारी को समाज से मुक्त कर सकते हैं।कार्यक्रम के दौरान लक्षण वालें लोगों को सरकारी अस्पताल में जांच के लिए रेफर भी किया गया।मौके पर दर्जनो जीविकादीदियां उपस्थित रहीं।

टिप्पणियाँ