पुलिस के भय और दबिश से हत्यारोपी न्यायालय में किया आत्म समर्पण

लौरिया -करीब एक सप्ताह पूर्व सिकराहना नदी तट पर माता पिता के द्वारा अपनी ही पुत्री का हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से दर्ज कांड का प्राथमिकी नामजद अभियुक्त मनोज महतो पिता स्वर्गीय गोरख महतो ग्राम बंगाली चौक लौरिया ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर कर लिया है। 

उसकी गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष कैलाश कुमार के नेतृत्व में अनुसंधान कर्ता मुन्ना सिंह द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है। आपको बता दें कि प्राथमिकी के अनुसार हत्यारोपी माता पिता को उसकी पुत्री मृतिका कविता कुमारी उम्र करीब 17 वर्ष का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था कि उसकी भनक माता पिता को लग गई। 

माता पिता ने अपनी पुत्री को काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी तो अजीज होकर उसकी माता पिता ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से चैना बाबा सरेह में सिकरहना नदी के किनारे बालू में शव को गाड़ दिया। जिसकी सूचना तीन दिन बाद पुलिस को लगी तो उसने शव बरामद कर पोस्टमार्टम करते हुए पुलिस द्वारा मिट्टी मोजर किया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी ।

टिप्पणियाँ