विधानपरिषद के रिजल्ट ने यह सिद्ध कर दिया है की जनता अब भाजपा को नकार रही है : प्रो परवेज आलम


बेतिया -विधानपरिषद के रिजल्ट ने यह सिद्ध कर दिया है की जनता अब भाजपा को नकार रही है बड़े ही हर्ष की बात है चंपारण ने एक इतिहास रचा है सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव में चंपारण के लाल अफाक अहमद को एमएलसी बनाया है इस इतिहासिक जीत में चंपारण के शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। 

सारण निर्वाचन क्षेत्र की धरती से उदित हुआ यह सूर्य अफाक अहमद वित्तरहित कर्मियों के जीवन में नया सवेरा लायेगा हमें पूर्ण विश्वास है क्योंकि इसी सीट पर पूर्व से वर्षों विराजमान रहे एमएलसी का ही देन है की आज वित्तरहित कर्मियों का मान सम्मान अधिकार अनुदान सब समाप्त हो गया 2007में इंटर काउंसिल को भंग कर बिहार बोर्ड में शामिल कराने, 2011के नए नियमावली वित्तरहित संस्थानों पर जबरन थोपने में भी इनका सहयोग रहा है कदम कदम पर वित्तरहित कर्मियों के साथ विश्वासघात कर सरकार के सुरखुरू बने रहे आज विधानमंडल में हमारी आवाज कई एमएलसी उठाते है परंतु हमारी लड़ाई सड़कों पर लड़ने वाला कोई प्रतिनिधि नहीं है लेकिन अफाक अहमद से हम सभी वित्तरहित कर्मियों को उम्मीद है ये हमारे लिए सदन से सड़कों तक संघर्ष करेंगे जैसा की उन्होंने घोषणा किया है। मैं परवेज आलम शिक्षक नेता अपने तमाम वित्तरहित कर्मियों के तरफ से अफाक अहमद को विधान परिषद चुने जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई और अभिनंदन करते हैं।

परवेज आलम शिक्षक नेता सह पूर्व प्रत्याशी सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र

टिप्पणियाँ