हैनीमैन को गरीबों का सच्चा हितैषी थे : विधायक

बेतिया - बुधवार को रेडक्रास भवन, पुराना बस स्टैंड, बेतिया में होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुअल्स हैनीमैन के 268 वीं जयंती के अवसर पर एक निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सिकटा विधायक वीरेन्द्र कुमार गुप्ता,ओएचएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय कुमार, रेडक्रास सोसायटी बेतिया के सचिव डॉ जगमोहन कुमार ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर डॉ जगरनाथ प्रसाद, डॉ संतोष कुमार, डॉ कामेश्वर कुमार प्रसाद, डॉ नवीन कुमार, डॉ प्रिंस कुमार मिश्र, डॉ चंदन कुमार, डॉ चंदन कुमार शर्मा, डॉ म०परवेज ,डॉ घनश्याम, इंद्रासन प्रसाद, बद्री नारायण, विवेक कुमार गुप्ता सहित रेडक्रास सोसायटी के दर्जनों सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर वीरेन्द्र गुप्ता ने डॉ हैनीमैन को गरीबों का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा उन्होंने इस सस्ती एवं सुलभ पैथी की खोज कर मानवता की सच्ची सेवा की है, ओ एच एम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने महात्मा हैनीमैन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैसे उनके अनुयाई इस पैथी के समग्र विकास के लिए अपना हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। प० चम्पारण यूनिट के सचिव डॉ कामेश्वर कुमार प्रसाद ने बिहार सरकार के होमियोपैथी के प्रति सौतेलेपन व्यवहार के प्रति अपनी पीड़ा व्यक्त की। शिविर में अनेक गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया।

टिप्पणियाँ