जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न

बेतिया || जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन पश्चिम चंपारण के प्राचार्य एवं जिला पर्यवेक्षक रवींद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम चंपारण में सत्र 2023-24 हेतु कक्षा 6 में प्रवेश के लिये परीक्षा सफल एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो गयी है। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कुल 5 परीक्षा केन्द्रों पर सफल एवं सुचारु ढ़ंग से परीक्षा सम्पन्न हो गयी है जिसमें कुल 1763 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जवाहर नवोदय विद्यालय के जीव विज्ञान शिक्षक एवं प्रभारी श्री अजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में सभी 5 परीक्षा केन्द्रों क्रमशः बिपिन हाई स्कूल,राज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राज्य संपोषित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आदर्श बिपिन मध्य विद्यालय एवं आमना उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर परीक्षा सफल एवं सुचारु ढ़ंग से संचालित की गई। जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम चम्पारण के विज्ञान शिक्षक श्री विश्वमोहन प्रसाद ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से सफल एवं सुचारु ढंग से परीक्षा संपन्न हो गई है उन्होंने बताया कि पश्चिम चम्पारण जिले से कुल 2261विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें 1763 उपस्थित हुए। जवाहर नवोदय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल 77.97 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति परीक्षा में रही।

टिप्पणियाँ