पूरे नगर निगम क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त बनाना मेरी पहली प्राथमिकता: गरिमा

पुरानी गुदरी मुहल्ले में 12.35 लाख से बने आरसीसी नाले का महापौर ने किया उद्घाटन

वर्ष 2020-21 में ही पारित योजना के विलंब से पूरा होने पर मुहल्ले वासियों से जताया खेद

बेतिया: नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। 

पुरानी योजनाओं की समीक्षा के क्रम में लंबित योजनाओं को गति देने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। वे सोमवार को नगर के उत्तरी द्वारदेवी मंदिर से राज ड्योढी रोड में रामायण प्रसाद के घर से प्रदीप वर्णवाल के घर तक 12.35 लाख से भी अधिक की लागत से बने आरसीसी नाले का उद्घाटन करने के बाद मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित कर रहीं थीं। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस योजना को वर्ष 2020-21 में ही तत्कालीन नगर परिषद बोर्ड द्वारा पारित कर दिया गया था। बावजूद इसके कतिपय कारणों और उनको अवैध रूप से करीब एक साल के लिए पदमुक्त कर देने के कारण इस योजना को विलंब से पूरा होने पर महापौर ने मुहल्ले वासियों से खेद जताया। उन्होंने बताया स्टांप ड्यूटी मद से स्वीकृत वार्ड 08 की इस योजना से इस मुहल्ले की जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी। इस मौके पर मौजूद नगर निगम आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि पूर्व से लंबित योजनाओं को पूरा कराने को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है। मौके पर स्थानीय नगर पार्षद कुणाल राज श्राफ, कनीय अभियंता मनीष कुमार, राजा सर्राफ एवं अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ