आज भी अधूरा है कोहड़ा नदी पुल से बिन टोली तक की मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क

वर्ष 2021 में पूर्ण होने वाली सड़क आज भी है आधी अधूरी 

ग्रामीणों की हो रही है काफी परेशानी 

मझौलिया । मझौलिया प्रखंड के बैठानिया भानाचक पंचायत स्थित ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार द्वारा बनने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना जो कोहड़ा नदी पुल से बिन टोली तक बनने वाली थी आज भी संवेदक की लापरवाही से आधी अधूरी पड़ी हुई है। जबकि सड़क का निर्माण वर्ष 2021 में ही पूर्ण कर लेना था । सूचना पट्ट के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बेतिया के द्वारा बनने वाली यह सड़क की कुल लंबाई लगभग डेढ़ किलो मीटर है तथा प्राक्कलन राशि 20 लाख आठ हजार ₹500 है। संवेदक की लापरवाही के चलते ग्रामीणों ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया तथा बताया कि आधे अधूरे सड़क से काफी परेशानी हो रही है। ठेस लगने पर गिर जाना पड़ रहा है। जिससे हाथ पैर मुंह छिल जाने के चलते धायल हो जा रहे हैं। पैदल चलना भी कठिन हो गया है। पैरों में पत्थर चुभता है। प्रदर्शन करने वालों में नवल किशोर यादव, कैलाश बीन, वकील मुखिया, हरिंदर बीन, संतोष बीन, सुनील मुखिया, मुखिया, मुन्ना मुखिया, रामबालक मुखिया, राजेश मुखिया आदि ने प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट करते हुए संवेदक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा अभिलंब सड़क का निर्माण पूर्ण कराने की मांग की है। इस संदर्भ में संवेदक विकास पाठक का कहना है कि बहुत जल्द अधूरे समय का निर्माण पूर्ण करा दिया जाएगा 12 साल इस सड़क में आने जाने वालों का जीना मुहाल कर दिया है।

टिप्पणियाँ