भाकपा परिषद के सचिव ने सासाराम और बिहार शरीफ की घटना की घोर निंदा


बेतिया-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण जिला परिषद के सचिव औम प्रकाश क्रांति ने सासाराम और बिहार शरीफ की घटना की घोर निंदा करते हुए इसे भाजपा का सोची समझी साज़िश बताया, गांधी की कर्मभूमि, बुद्ध एवं जैन की शांति भूमि को बदनाम करने के लिए भाजपा द्वारा रचित साजिश है, श्री क्रांति ने बताया कि बिहार में सत्ता से बाहर होने के बाद भाजपा में बेहद बौखलाहट है साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव के जो परिणाम दिखाई पड रहे हैं उससे बौखलाई भाजपा बिहार की धरती को रक्तरंजित करने के अपने नापाक इरादे को सफल करना चाहती है, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहित अन्य वामपंथी पार्टियां एवं धर्म निरपेक्ष शक्तियां कभी भी इनके नापाक इरादे को बिहार की धरती पर कामयाब होने नहीं देगी, श्री क्रांति ने बताया कि हमारी पार्टी लगातार बिहार के वामपंथी एवं धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को एकजुट कर जनता को इनके साजिश से अवगत करा कर जागरूक करने का काम कर रही है, 

पार्टी 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती को संबिधान की रक्षा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के रूप में मनायेगी तथा समाज के सभी दबे कुचले वर्ग के लोगों को एकजुट कर उनके आर्थिक मुद्दों के आंदोलन को तेज करेगी, वर्ग संघर्ष ही एक मात्र इन साम्प्रदायिक शक्तियों को परास्त करने का रास्ता है जिसे भाकपा तेज करने की तैयारी कर रही है और अप्रैल मई एवं जून माह में पार्टी अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के मुद्दों को संघर्ष का आधार बनायेगी.



टिप्पणियाँ