'प्रोफेसर एस० लाल डीन ऑफ द ईयर " के अवार्ड से नवाजे गए


बेतिया हीपश्चिम चम्पारण जिला निवासी एवं ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय, जयपुर में एजुकेशन एवं मेथोडोलॉजी के डीन एवं विश्वविद्यालय कुलानुशासक के पद पर कार्यरत प्रोफेसर शोभा लाल को एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड के अन्तर्गत 'डीन ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया है। यह अवार्ड ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड स्टार्टअप

“माई अवार्ड एण्ड रेन्डिंग " द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय परिसर में प्रदान किया गया। सन् 2001 से अब तक डॉ० लाल के विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित 60 अनुशंधान-पत्रों के प्रकाशन, 21 पुस्तक प्रकाशन एवं भारत सरकार के इण्डियन पेटेन्ट ऑफिस द्वारा प्रकाशित 19 पेटेन्ट तथा शिक्षा के क्षेत्रों में उनके द्वारा अपनाये जा रहे नवाचार को चयन का आधार बनाया गया। समारोह के मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के दो वरिष्ठ आई० ए० एस० अधिकारी डॉ. कृष्णकान्त ठकराल तथा डॉ० ए० पी० पाठक रहें। जबकि जानी-मानी टीबी कलाकार स्मिता बेसल विशेष आमंत्रित अतिथि की भूमिका में रहीं। विश्वविद्यालय के चेयरमैन श्री वेदान्त गर्ग जी ने सम्मान समारोह की अध्यक्षता की । उक्त सम्मान समारोह में पूरे भारतवर्ष से पधारे 73 प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं मेमोन्टो देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार मिलने पर विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ० हेमा बाफिला सहित सभी पदाधिकारियों, शिक्षिकों एवं छात्राओं ने डॉ० लाल को बधाईयाँ दी।

टिप्पणियाँ