घटना मझौलिया पंजाब नेशनल बैंक परिसर का
मझौलिया (मनीष कुमार)। सोमवार के दिन एक महिला लालच में पड़ कर अपना नगद बीस हजार दे दी तथा उच्चको से कागज का दो लाख रुपए का बंडल रुमाल में बधा ले ली । साथ ही लालच में आकर मोबाइल भी सौंप दिया। जब महिला रूमाल खोली तो भौचक रह गई । जैसे ही पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गई है बिलख बिलख कर रोने लगी
पीड़ित महिला थाना क्षेत्र के जौकटिया गांव निवासी शहादत हुसैन की पत्नी नजमुन नेशा बताई जाती है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पीड़ित महिला ने मझौलिया पंजाब नेशनल बैंक से अपने खाते से बीस हजार निकालकर जब बैंक से बाहर आई तब तीन उचक्के उसके पीछे पड़ गए ।तथा रुमाल में बंधा दो लाख का बंडल दिखाकर उक्त महिला को लालच में ले लिया। लालच में आकर महिला ने अपना नगद बीस हजार दे दी तथा मोबाइल भी दे दियाऔर उचक्कों से दो लाख का बंडल ले लिया । लेकिन जब बंडल को खोला तो उसके होश हवास उड़ गए । उस बंडल में रुपए की जगह कागज के टुकड़े थे । रोती बिलखती थाने में पहुंची । आपबीती बताई ।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच करना शुरू किया इस संदर्भ में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया की महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची काफी खोज खबर किया लेकिन उचक्के नहीं मिले । जल्द ही उच्चको को हिरासत में ले लिया जाएगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें