बेतिया- जिला मुख्यालय के डी एम कार्यालय परिसर में आज दिन मंगलवार को दोपहर करीब 2:30 बजे तप्ती धुप में अचानक परिसर में रखे जनरेटर में आग लग गई इसे देख परिसर के सभी कर्मचारी और अधिकारी घटनास्थल के पास पहुंचे और इसकी जानकारी डी एम को दिये उन्होंने आदेश दिया कि पहले बिजली कनेक्शन बन्द कराया जाये और है अग्निशमन विभाग को फोन करते हैं और इधर सभी विभागों के कर्मचारी एक जुटता दिखाते हैं सुझ बुझ से काम लेते हुए आग पर काबुपाने के लिए बिजली मेकेनिक को फौरन बुला कर अवरूद्ध कराये और जिके बाद सभी ने बाल्टी के साथ अन्य बर्तनों से आग पर फेंक कर बुझाने का प्रयास किया तब तक कुछ ही समय में अग्निशमन कि गाड़ी पहले छोटी आई और फिर बड़ी गाड़ी आई और आग पर पुरी तरह काबु पा लिया गया बड़ी बात यह रही कि आग जेनरेटर रुम तक ही सीमित रहा नहीं तो आग कि लपटें उठती तो विकराल रूप धारण कर लेती और बड़ी छति होती इस के लिए कार्यालय कर्मी के सुझ बुझ प्रशंसनीय है इस घटना के आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें