मौसम का पारा 43 पहुंचने पर 'लू’ की स्थिति के बीच प्याऊ व्यवस्था लेकर सड़क पर उतरीं महापौर

राहगीर व निगम वासियों की राहत को ले खुद से सड़क पर उतर संभाला मुफ्त पेयजल व्यवस्था की कमान

नगर निगम प्रशासन ने लगाए विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अस्थाई प्याऊ और पेयजल टैंकर

मौसम का पारा @43 पहुंचने पर 'लू’ की स्थिति के बीच प्याऊ व्यवस्था लेकर सड़क पर उतरीं महापौर

आगामी चार पांच दिनों तक मौसम का पारा गरम रहने रहने के जारी पूर्वानुमान को ले हाई अलर्ट घोषित

बेतिया (सोनू भारद्वाज)। अप्रैल के महीने में ही मौसम का पारा@43 पार पहुंच गया। ‘लू’ (हिट वेव) जैसी स्थिति के बीच नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया बेतिया वासियों की राहत के लिए खुद से सड़क पर उतर गईं। बस स्टेंड, कलेक्ट्रेट चौक, तीन लालटेन राज ड्योढी, स्टेशन चौक समेत नगर निगम मुख्यालय के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अस्थाई "प्याऊ सेवा" शुरू खुद की मौजूदगी में श्रीमती सिकारिया द्वारा शुरू करवाई गई। इसके अतिरिक्त बस स्टेंड और कलेक्ट्रेट गेट पर पेयजल की नियमित आपूर्ति के लिए टोटी लगे वाटर टैंकर लगवाया गया। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि पटना और वाल्मीकीनगर में स्थापित मौसम सेवा केंद्र (बीएमएसके) स्तर से जारी बुलेटिन के हवाले से उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल में तक राज्य भीषण गर्मी की स्थिति बने रहने की संभावना है। वहीं, मौसम वैज्ञान केंद्र से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार में तापमान में वृद्धि हो रही है आज से करीब 4-5 दिन बाद बेतिया समेत बिहार के अधिकांश भागों में तापमान 42 से 44 डिग्री तक जा सकता है। नगर निगम की महापौर ने बताया की जून की तरह लू का मौसम होने को लेकर नगर निगम प्रशासन हाई अलर्ट की स्थिति में है। आम जन जीवन के लिए ऐसा ही प्रतिकूल मौसम रहने तक हमारी यह चौकसी ऐसे ही जारी रहेगी।

टिप्पणियाँ