गणेश पटेल के हत्या में शामिल 3 अपराध कर्मियों को पुलिस ने धर- दबोचा

बेतिया पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने अपने कार्यालय में या प्रेस वार्ता किया जिसमें बताया गया की गणेश पटेल पिता मोतीलाल पटेल जो कि सन सरैया का निवासी है। उसे आपसी रंजीत एवं चुनावी अदावत के चलते पूर्व मुखिया अंबेडकर पटेल जो कि नगर निगम में वर्तमान में वार्ड पार्षद है, संतोष पटेल मुकेश पटेल एवं अन्य सहयोगियों ने मिलकर गणेश पटेल को बुरी तरह लाठी-डंडे और रोड से मारकर लहूलुहान कर दिया। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी। 

मामला गंभीर होता देख यह तीनों फरार हो गए किसको पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार की सुबह 4:00 मंगलपुर रेता से गिरफ्तार कर लिया। घटना के संदर्भ में बताया गया है कि जब अंबेडकर पटेल मुखिया था। तभी से गणेश पटेल और अंबेडकर पटेल में काफी अनबन हुआ था। और यह मामला पहले से ही चला आ रहा था। 

बीते नगर निगम चुनाव मे एक दूसरे से अदावत साधने के लिए इस नगर निगम चुनाव में भी गणेश पटेल वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ा था। वही डी अमरकेश ने बताया पुलिस इन तीनों का इतिहास खंगाल रही है। जिसमें पता चला है कि पूर्व में भी अंबेडकर पटेल हत्या के आरोप में जेल जा चुका है।

टिप्पणियाँ