बेतिया छावनी में मुसलमान को टारगेट कर एनआइए की छापेमारी का मकसद 2024 चुनाव में भाजपा के लिए माहौल बनाना- माले


छावनी में एनआइए की छापेमारी भाजपा के एजेंडे के तहत हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरत पैदा कर 2024 का चुनाव जीतने के लिए हुआ है- भाकपा माले

एनआइए सहित तमाम जांच एजेन्सियों का इस्तेमाल कर मुसलमानों सहित आम नागरिकों में भय पैदा कर रहीं हैं मोदी सरकार- विधायक

बेतिया (छावनी) में एनआइए की छापेमारी भाजपा के एजेंडे के तहत मुसलमानों के खिलाफ नफरत पैदा करने के लिए तथा 2024 चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए हुआ है, आज के तारीख में भाजपा ने एनआइए सहित तमाम जांच एजेन्सियों का इस्तेमाल मुसलमानों सहित देश के तमाम नागरिकों में भय पैदा करने के लिए हो रहा हैं उक्त बातें भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहीं,

बताते चले कि विगत दिनों 25 अप्रैल को 4 बजे भोर में बेतिया छावनी के शाजिद एकवाल उम्र 30 वर्ष, पिता शेख शौकत अली मजदूर परिवार से है, इस मुहल्ले के अधिकांश नौजवान रोजीरोटी के तलाश में बाहर काम करते हैं, इसी कड़ी में शाजिद एकवाल भी एक साल पहले बाहर काम करने गया था,

कथित पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) के साथ आर्थिक लेनदेन के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने छापेमारी किया, भाकपा माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने छावनी में शौकत अली के घर और अगल बगल के आम लोगों के यहां पहुँच कर बारिकी से सभी बिन्दु पर गहरी से जांच पड़ताल किया, आम लोगों से इन लोगों के बारे में जांच पड़ताल कर जानकारी हासिल किया! जांच पडताल कर माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि छापेमारी के बाद घर के अंदर और बाहर से कोई आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नहीं हुआ है! एनआइए ने जो जप्ती सूची तैयार किया है उसे साफ साफ प्रतीत होता है, इसके बावजूद एनआइए की टीम शाजिद एकवाल को पटना कार्यालय में बुलाया है, जबकि इसी 30 अप्रैल को शाजिद एकवाल की बहन की शादी हैं, 

भाकपा माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि भाजपा 

 मुसलमानों, दलित चिंतकों, समाजिक कार्यकर्ताओं, सरकार के जनविरोधी नीतियों का मुखालफत करने वाले बुध्दिजीवी सहित विपक्षी पार्टियों के मुखर नेताओं व कार्यकर्ताओं तक पर तमाम राष्ट्रीय जांच एजेंसीयों का गलत इस्तेमाल हो रहा है भाजपा बेतिया में छापामारी कर नफरत और आतंक का माहौल बना दी है। यह सब 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा कर रहीं हैं!

टिप्पणियाँ