जमीन के सारे कागजात होने एव वरीय पदाधिकारीयो के आदेश के वावजूद भी गरिब को नहीं मिल रहा न्याय


बेतिया | बगहा 2, के पटखौली थाना क्षेत्र के नरैनापुर रहने वाले नसुरुलाह नट महादलित कि एराजी नम्बर 35सेसरा 629रकवा 11धुर पिपी बंदोबस्ती से प्राप्त जमीन वही के धीरज यादव पिता रामसूरत यादव जितेंद्र जादव डब्लू यादव डुमवलिया वार्ड नंबर 8बगहा थाना क्षेत्र के रहने वाले जबरन कब्जा का अपना घर बना रहे.

इस संबंध में पीड़ित ने अंचलाधिकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी बगहा पुलिस उपाधीक्षक बगहा पुलिस अधीक्षक बगहा डीआईजी चंपारण स्थानीय थाना समेत जिला पदाधिकारी समेत कई वरीय पदाधिकारियों को लिखित शिकायत भी किया लेकिन अभी तक उसके जमीन पर से कब्जा जमाये दबंगों से मुक्ति नहीं मिल सकी बताते चलें कि इस संबंध में पीड़ित ने लोक निवारण पदाधिकारी के पास भी शिकायत की थी जिस पर लोक निवारण पदाधिकारी ने उक्त जमीन को पीड़ित का बताया और उस पर से अतिक्रमण हटाने का आदेश भी स्थानीय पदाधिकारियों को दिया. 

इतना ही नहीं इस मामले में पीड़ित ने भुमी सुधार उप समाहर्ता के पास भी वाद दायर किया जिस उप समाहर्ता के न्यालय से पिडत के पक्ष में न्याय मिला अब सारे कबजा तो को लेकर पीड़ित वरीय पदाधिकारियों को यहां न्याय के लिए चक्कर काट रहा है और उसे न्याय कोई दिला नहीं पा रहा है अब सवाल यह उठत है कि क्या गरीब और महादलित को न्याय दिलाने के लिए कौन सामने आएगा उधर पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर दूसरे पक्ष से संपर्क करना चाहा गया तो भेंट नहीं होने के कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सका.

टिप्पणियाँ