महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में घंटों चली इस बैठक का नगर आयुक्त शंभू कुमार ने किया संचालन
बोलीं महापौर- मेरे कुल तीस प्रस्तावों पर अमल से नगर निगम के समग्र विकास का मेरा सपना व संकल्प होगा साकार
2021 बैच की प्रशिक्षु आईएएस के नगर आयुक्त पद पर योगदान का महापौर व नगर आयुक्त ने किया स्वागत
बेतिया बीते माह गठित नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की पहली बैठक बुधवार को नगर निगम के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर गरिमा देवी सिकारिया और संचालन नगर आयुक्त शंभू कुमार ने किया। 2021 बैच की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी शिवाक्षी दीक्षित भी नगर आयुक्त नगर आयुक्त पद पर योगदान के साथ इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुईं। जिनका जोरदार स्वागत महापौर और नगर आयुक्त के साथ सभी सदस्यों ने किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में उपमहापौर सहित नवमनोनित सशक्त स्थाई समिति के सभी सदस्य शामिल रहे।
बैठक आरंभ से पूर्व नगर आयुक्त ने महापौर श्रीमती सिकारिया समेत सबका स्वागत किया। वही महापौर ने कहा कि मेरे द्वारा प्रस्तुत सभी तीस प्रस्तावों पर अमल सुनिश्चित हो जाए तो सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र का चतुर्दिक विकास का मेरा सपना और संकल्प सचमुच साकार हो जायेगा। बैठक सर्व सहमति से कुल 30 प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें आगामी बरसात से पूर्व सभी 46 वार्डों में जल निकासी और जल जमाव से मुक्ति के लिए नालों की युद्ध स्तर पर सफाई व उड़ाही शामिल है।इसके साथ ही ऐतिहासिक बड़ा रमना मैदान के समतलीकरण एवं जीर्णोद्धार, महाराजा स्टेडियम का जीर्णोद्धार,शहीद पार्क का सौंदर्यीकरण एवं नगर निगम क्षेत्र में पूर्व से अवस्थित स्टेडियम/नजर पार्क सहित अन्य पार्क/खेल मैदानों में आवश्यकतानुसार महिला चेजिंग रूम, शौचालय, वाटर एटीएम/प्याऊ निर्माण के साथ जीर्णोद्धार, खेल मैदानों के आसपास झूला के साथ ओपेन जीम के लिए स्थल चयन कर निर्माण, इंडोर स्टेडियम निर्माण पर विचार विमर्श। महाराजा हरेंद्र किशोर पुस्तकालय का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के साथ ई. लाइब्रेरी स्टडी सेंटर और प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त फ्री वाई फाई जोन एवं सेल्फ स्टडी सेंटर के निर्माण की योजना के चयन पर विचार विमर्श। नगर निगम क्षेत्र के महादलित मुहल्लों और अन्य उपलब्ध उपयोगी स्थलों पर शौचालय व प्रसाधन एवं आधुनिक सामुदायिक भवनों के निर्माण और पूर्व से बने सामुदायिक भवनों, सार्वजनिक शौचालयों, मुत्रालयों के जिर्णोधार एवं रख रखाव के लिए योजना चयन, मोबाइल टॉयलेट लेने के लिए विचार विमर्श।नगर निगम क्षेत्र में जल जीवन हरियाली के अंतर्गत सभी सार्वजनिक तालाब, पोखरों एवं छठ घाटों का ऐतिहासिक सागर पोखरा के तर्ज पर जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण और सीढ़ी घाट निर्माण के लिए योजनाओं के चयन, सभी तालाब पोखरों के किनारे नाला एवं वाकिंग ट्रैक निर्माण के लिए विचार विमर्श। नगर निगम क्षेत्र में नव अधिग्रहित क्षेत्रों में स्ट्रीट और हाईमास्ट लाइट लगवाने के साथ पूर्ववर्ती क्षेत्र में भी स्ट्रीट व हाईमास्क लाइटों को लगवाने एवं मरम्मती के साथ स्ट्रीट लाइट पोलों पर तिरंगा पाइप / रोप लाइट लगवाने एवं पोल पर लगी लाइट्स के रिपेयरिंग हेतु हाइड्रा को मुहैया कराने, निगम क्षेत्र अंतर्गत बिजली विभाग के उलझे हुए ओपन वायर की जगह कवर वायर लगाने, डेड पोल एवं रोड के बीच में लगे पोलो को हटाने का कार्य शामिल है। इसके साथ ही सघन शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात के लिए नए मल्टीलेयर पार्किंग स्थल के निर्माण और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं बड़े वाहनों के प्रवेश से शहर के जाम को देखते हुए सघन शहरी क्षेत्र से बाहर मंडी विकसित करने एवं निगम क्षेत्र में बहुउद्देशिय मार्केट कॉम्पलेक्स निर्माण और नगर निगम क्षेत्र के फुटकर विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन निर्माण एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा निर्मित किए गए सामानों को बेचने के लिए कमर्शियल भवन पर विचार विमर्श कर पारित किया गया। वही न्यू बस स्टेंड के आधुनिकीकरण एवं जीर्णोद्धार कर बहुउद्देशिय बस स्टैंड निर्माण एवं नए बस स्टॉप/स्टैंड निर्माण एवं रैन बसेरो के निर्माण/जीर्णोद्धार पर विचार विमर्श।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योग्य लाभुकों के नए आवेदन प्राप्त करने और योजनाओं के विधिवत चयन एवं पुरानी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा।नगर निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डों में उत्तम साफ सफाई की व्यवस्था के लिए सफाई संसाधन और कर्मियों की वार्ड वार प्रतिनियुक्ति एवं नियमित फोगिंग पर विचार विमर्श।नगर निगम क्षेत्र में ठोस अवशिष्ट कचरा प्रबंधन को लागू करने के साथ वार्डों की साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने, धरोहरों की नियमित साफ सफाई, कमर्शियल स्थानों की सफाई को और प्रभावी बनाने पर, सफाई कार्यो का सुगमता पूर्वक प्रवेक्षण हेतु जमादारों को वॉकी टॉकी उपलब्ध कराने एवं मा. पार्षदगण को लेपटॉप उपलब्ध कराने पर विचार विमर्श।नगर निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डों के निःशक्त जनों के कल्याण एवं सहाय सामग्री उपलब्ध कराने, असहाय वृद्धजनों के लिए वृद्धाश्रम का निर्माण/जीर्णोद्धार, बच्चों के लिए विद्यालय निर्माण पर विचार विमर्श।नगर निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डों में आवारा पशुओं की समस्या से निजात के लिए कैचर वैन/टोइंग वैन की खरीदारी और व्यवस्था बनाने के लिए विचार विमर्श।ऐतिहासिक मीना बाजार का सौन्दर्यीकरण, जलनिकासी, पहुँचपथ, आंतरिक पथ, डस्टबिन लगाना, शौचालय निर्माण, बैकिंग सुविधा उपलब्ध कराने, पार्किंग एवं अन्य सुविधाए मुहैया कराने पर चर्चा।नगर निगम स्तर से जरूरी स्थानों पर निगम स्वास्थ्य केन्द्रों के स्थापन एवं संचालन पर विचार विमर्श। समस्त नगर निगम क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, साइनेज वोर्ड लगाने, पूर्व से स्थापित महापुरूषों की मूर्तियों के ऊपर छत निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण, नए चौक चौराहों का सौन्दर्यीकरण/महापुरुषों की मूर्तियाँ लगाना, चौक चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर फव्वारें, 'आई लव बेतिया' का सेल्फी प्वांइट निर्माण, हेरिटेज रोड निर्माण, धरोहरों की सुरक्षा एवं सौन्दर्यीकरण, प्याऊ निर्माण, कुंआ जीर्णोद्धार, विशाल तिरंगा झंडा लगवाना, पानी टंकी पर स्वच्छता चित्र / मिथिला पेटिंग कराने, सोख्ता निर्माण, सीसीटीवी से वंचित क्षेत्रों में नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगवाना एवं प्रवेश द्वार निर्माण / स्थानांतरण, पार्किंग स्थल निर्माण /जीर्णोद्धार पर विचार विमर्श।बेतिया में बढ़ते प्रदूषण एवं उड़ते धूल कण के बढ़े प्रकोप पर नियंत्रण के लिए विचार विमर्श। बेतिया नगर निगम को आकर्षक बनाने के लिए आम लोगों के मनोरंजन के व्यवस्था के तहत सार्वजनिक स्थान पर मेगा एलईडी स्क्रीन एवं जनजागरूकता के लिए विभिन्न् जगहों पर इ-बोर्ड (इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड) पर सूचना प्रसारण कराने पर चर्चा एवं विचार। नगर निगम क्षेत्र में आवश्यकतानुसार पारंपरिक / विधुत शवदाह गृह के निर्माण, शव वाहन, एम्बुलेंस, शव डीप फ्रिजर एवं शवदाह गृह पर निबंधन व्यवस्था को प्रभावी बनाने पर विचार विमर्श।
नगर निगम क्षेत्र के सभी सार्वजनिक व सरकार भूखंडो की पहचान, उपयोग, चाहरदीवारी एवं सुरक्षा पर चर्चा। ग्रीन बस एवं वैन से नगर परिवहन सेवा शुरू करने के लिए विचार विमर्श।
सीएनजी स्टेशन लगवाने की कार्रवाई के लिए विचार विमर्श एवं सरकार को अनुरोध पत्र भेजने, डीजल/पेट्रोल से चलने वाले वाहनों को बैट्री चालित वाहनों में परिवर्तित करने एवं निगम के विभिन्न जगहों पर बैट्री चालित वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन निर्माण पर चर्चा।नगर निगम क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग से जाम की समस्या के स्थायी निदान के लिए बानुछापर, सिंगाछापर, छावनी एवं अन्य स्थानों पर ओवरब्रिज/अंडर पास बनवाने के लिए रेल प्रशासन / पथ निर्माण विभाग से अनुरोध पर विचार विमर्श।
नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर घर-घर में अनुपयोगी वस्तुओं को जमा करने और उसके पुर्नउपयोग के स्टैंड / स्टाल / हेल्पिंग हैंड्स के निर्माण पर चर्चा।नगर निगम कार्यालय परिसर स्थित पुराने जर्जर भवन का मूल्यांकन के आधार पर डाक कर शेष भाग में पी.सी.सी. कार्य कराने, नगर निगम प्रशासनिक भवन का मॉडल के अनुरूप भवन की संरचना में परिवर्तन, निगम के वाहनों के लिए शेड निर्माण एवं पुरानी अनुपयोगी जर्जर गाडियों की नीलामी, नए प्रशासनिक भवन निर्माण हेतु चर्चा |मुख्यमंत्री सात निश्चय नल-जल योजना के अंतर्गत सभी नगर निगम वासियों को जल्द से जल्द शुद्ध पेय जल उपलब्द कराने पर चर्चा |
विज्ञापन निति 2023 के कार्यान्वयन एवं राजस्व वृद्धि हेतु विभिन्न सैरातो पर चर्चा |
वर्ष 2023-24 के लिए बजट के प्रारूप पर चर्चा।नगर निगम क्षेत्र के मुख्यमंत्री सात निश्चय कच्ची नाली गली योजना के अंतर्गत सड़क एवं नाला निर्माण, सभी 46 वार्डों से अन्य मद से कच्चे नाला का निर्माण, सभी पुल पुलिया निर्माण, पुराने ईंटो से बने जर्जर पुल पुलिया के जगह आरसीसी पुलिया निर्माण, पुल पुलिया के नीचे लोहे की जाली (ग्रेटिंग) निर्माण, नगर निगम से निकलने वाले जल निकासी में अवरोधक बने बासठ पुल का जीर्णोद्धार, पक्की फुलवारी सहित सभी जल जमाव वाले स्थानों के जल निकासी की व्यवस्था, अंडर ग्रांउड सिवरेज, सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट, स्टोर्म वाटर स्ट्रक्चर, जल निकासी हेतु बाढ़ के पानी को नदियों से मिलाने, पंप हाऊस निर्माण, ट्रिटमेंट प्लांट निर्माण,जल निकासी हेतु पम्पिंग सेट लगाने पर विस्तृत चर्चा के बाद सभी तीस प्रस्तावों पर गहन चिंतन किया गया। मौके पर सिटी मैनेजर अरविन्द कुमार, सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ, कनिय अभियंता मनीष कुमार, प्रधान सहायक रमन कुमार, लेखापाल संजीव कुमार, पुनदेव प्रसाद, तबरेज आलम, बुडको के सहायक अभियंता सुबोध कुमार इत्यादि ने सशक्त स्थाई समिति की बैठक के एजेंडो की चर्चा पर सक्रियता से भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें