गलत खबर चलाने के मामले में मनीष कश्यप गिरफ्तार

 गलत खबर चलाने एवं आर्थिक अपराध के मामले में यूटीयुबर मनीष कश्यप गिरफ्तार

गलत खबर चलाने वालों पर रहेगी पुलिस प्रशासन कि नजर

बेतिया - शनिवार को दिन तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर एक भ्रम खबर चलाने पर बिहार पुलिस ने अपने जांच में इसे गलत पाया और मझौलिया थाना क्षेत्र के महाना डूंगरी के मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी तिवारी के ऊपर एक प्राथमिकी हुईं थीं

>> मनीष कश्यप के घर कुर्की जप्ति!

जिसका कांड संख्या ३/२३एव ४/२३ थीं जिसमें मनीष कश्यप दोषी मानते हुए उनके गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था तब से मनीष कश्यप पुलिस की नजर में फरार चल रहे थे और उल्टा सीधा बयान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर डिजिटल मीडिया के माध्यम से बराबर दे रहे शनिवार को उनके पैतृक आवास पहुंचकर पुलिस ने जब कुर्की जब्ती शुरू की तो पुलिस के दबिश के कारण मनीष कश्यप जगदीश ओपी थाने में आत्मसमर्पण कर दिया जहां से न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया।

बताते चलें कि तमिलनाडु में भी उनके ऊपर तमिलनाडु सरकार ने मुकदमा दर्ज की है और उनके गिरफ्तारी के लिए चार सदस्यीय तमिलनाडु पुलिस पटना पहुंच चुकी है सूत्रों की माने तो शनिवार या रविवार को रिमांड पर उन्हें तमिलनाडु ले जा सकती वही इस संबंध में जिला पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार कश्यप के ऊपर हुई प्राथमिकी दर्ज होने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया एक और माने तो आजकल आए दिन यूट्यूब एवं फेसबुक पर कुछ कथित पत्रकार कहे जाने वाले उल्टी-सीधी खबरों को बराबर प्रसारित कर रहे हैं और किसी खबर को तोड मरोड़ कर आम जनता के बीच परोसने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर अब बढ़ चलीं है।

टिप्पणियाँ