भू-माफियाओं और अपराधियों की लठैती में ठग माझी के घर उजाड़ने वाले मुफस्सिल थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करो!

गैरमजरूआ जमीन पर बसे महादलित मुशहर परिवारों की जमीन को बंदोबस्त करो!!

बेतिया नगर निगम के समाहित ग्रामीण क्षेत्र के गरीब भूमिहीनों की जमीन से बेदखली पर रोक लगाने के लिए कानून बनाओ !!

जब से बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर आये हैं तब से भू-माफियाओं और अपराधियों का आतंक बढ़ गया है। हाल में उन्होंने शेखौना मठ की जमीन पर पर्चाधारियों का जो अधिकार है उससे वंचित करने के लिए पर्चाधारी महादलितों को बेदखल करने के लिए कुख्यात अपराधियों का संरक्षण दिया है।वहीं अपराधियों का विरोध करने वाले दो दर्जन से अधिक महादलित पर्चेधारियों पर मुकदमा कर दिया है ।फिर उन्होने गनौली के ठग मांझी, भोला मांझी और राजेश मांझी का घर पुलिस भेज कर उजड़वा दिया है। इतना ही नहीं पुराने जमाने के जमींदारी अत्याचार की तरह किसी गरीब को पुलिस से पकड़वाकर थानाध्यक्ष का काम थाना में बंद कर जमींदारों के मनुकूल सादे कागजातों पर दस्तखत करवाना था।वहीं काम उन्होने17 मार्च 2023 को ठग मांझी सहित भोला मांझी वगैरह को गिरफ्तार कर भू-माफियाओं के पक्ष में मनमानी दस्तक करवाया गया।यह एक तरह से पुलिस संरक्षण में अपहरण कर मनमानी शर्तों को मनवाने की बात है । भाकपा माले इसकी तीखी निंदा करती है । उक्त बातें भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने घटनास्थल का दौरा प्रतिनिधिमंडल के साथ करने के बाद कहा ।उन्होंने कहा जिला प्रशासन मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष पर कडी कानूनी कार्रवाई करें तथा महादलित मुशहरों की जमीन और जीविका की सुरक्षा की गारंटी करे।

      इसकी जांच पड़ताल मे भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्यों सुनील कुमार राव, सुरेन्द्र चौधरी, रवीन्द्र कुमार रवि शामिल थे। भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा नगर निगम बनने के बाद अपराध जगत से जुडे भूमाफियाओं ने औने पौने दामों में विवादित जमीन खरीद गरीबों को उजाडने का काम शुरू किया है ।ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन का दायित्व बनता है कि महादलितों और गरीबों की सुरक्षा करना ।बेतिया नगर सचिव रवीन्द्र कुमार रवि ने कहा कि गोनौली के महादलितों के जमीन बेदखली की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए उनके जमीनों की बंदोबस्ती किया जाए ।

टिप्पणियाँ