अचानक लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया आग पर काबू

गृह स्वामी इलाज कराने गए हैं गोरखपुर।

घटना चनायन बांध पंचायत स्थित खुटिया इंदु वार्ड नंबर 2 का।

मझौलिया (मनीष कुमार)। पछुआ हवा के जोर से बुधवार को अचानक लगी आग से प्रखंड क्षेत्र के चना यन बांध पंचायत स्थित खुटिया इंदु वार्ड नंबर 2 निवासी स्वर्गीय गोपाल यादव के पुत्र रामचंद्र यादव का घर जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि इस आग में अनाज कपड़ा बर्तन गहना लैपटॉप टीवी उपस्कर नगदी आदि जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया। पंचायत समिति सदस्य आलोक माझी ने इस घटना की सूचना अग्निशमन दस्ता एवं प्रशासन को दिया। सूचना पाकर अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा तब तक ग्रामीणों द्वारा आग को फैलने से बचाव कर दिया गया था। इस बाबत अंचलाधिकारी सूरज कांत ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन किया जाएगा तथा सरकार द्वारा प्रदत सहयोग राशि उपलब्ध करा दिया जाएगा।

बताते चलें कि घटना के समय गृह स्वामी इलाज कराने गोरखपुर गए हुए हैं।है इधर पीड़ित परिवार का रोते-रोते बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ