बारातियों से भरी बस पलटी, दर्जनों बाराती घायल

नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित गौनाहा नरकटियागंज मुख्य मार्ग के हरदी टेढ़ा के समीप शुक्रवार की सुबह बारातियों से भरी एक बस पलट गई। जिसमें दर्जनों बाराती घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची112 की पुलिस ने सभी घायलों को नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ती की गंभीर स्तिथि को देखते हुए रेफर कर दिया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुपर VIP बस से भितिहरवा गांव के शत्रुघन राम के पुत्र की बारात बेतिया छावनी ललन राम के यहां गई थी। बारात वापसी के दौरान हरदिया माई स्थान के समीप ब्रेकर पर अनियंत्रित हो कर बस पलट गई मौके से बस चालक और खलासी फरार हो गए। बस वापसी के दौरान गांजा का सेवन कर बस चला रहा था जिस कारण ये घटना घटी है बस की शीशा तोड़कर सभी घायल बारातियों को निकाला गया। बता दें कि बस घटना के घंटे बाद ही पंडई चौक के समीप एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रौंद दिया जिसकी सूचना 112 टीम को मिली 112 टीम के पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने खराब स्तिथि देख जी एम सी एच रेफर कर दिया। सड़क दुर्घटना यहीं तक नहीं रुका करीब तीन बजे दिउलिया के समीप बेतिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर साही बस और जय माँ काली बस आपस में घिस गयी किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई।

टिप्पणियाँ