मीना बाजार के दुकानदारों ने नाला में कूड़ा कचरा फेकने पर जुर्माना लगने के आदेश


बेतिया। कचरा से जाम पड़े मीना बाजार के मुख्य नाले की मैनुअल सफाई शुरू कराने पहुंचीं नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कचरा प्रबंधन में नगर निगम प्रशासन के ईमानदार सहयोग का अनुरोध बाजार में व्यवसाय करने वाले दुकानदारों से किया। उन्होंने बताया कि अपना नगर निगम क्षेत्र पर्यावरण की दृष्टि से खतरनाक स्थिति में है। इसका एक मुख्य कारण घरेलू और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि से रोज निकलने वाले कचरे सही प्रबंधन नहीं होना है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि कचरों के सही निष्पादन में आप सबकी उदासीनता का प्रतिकूल प्रभाव नगर निगम के विकास पर पड़ रहा है। क्योंकि सालाना 50 लाख से भी ज्यादा के विकास राशि का खर्च आप सबके द्वारा नाले में डाले गए कचरे को निकालने पर होता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आपके द्वारा नाले में डाला गया कचरा आपके जीवन और स्वास्थ्य पर खतरा भी बढ़ाता है। मौके पर मौजूद सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ ने नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने नाले में कचरा डालने या जहां तहां फेकने वालों पर जुर्माना वसूलने का आदेश जारी किया है। वही मीना बाजार के दुकानदारों ने महापौर श्रीमती सिकारिया के साफ सफाई अभियान में पूरा सहयोग देने का आश्वासन देने के साथ नाले में कचरा डालने या जहां तहां फेकने वालों से जुर्माना वसूल वाने में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। श्रीमती सिकारिया ने मीना बाजार के दुकानदारों और आम जनता से अपील किया कि मैं नगर निगम के नालों को कचरा मुक्त करने के लिए संकल्पित हूं, जो आप सब के सहयोग से ही संभव हो सकता है।

टिप्पणियाँ