छात्र की बेरहमी से पिटाई मामले में परिजनों ने एसडीएम व बथुवरिया थाना को दिया आवेदन, न्याय की कि मांग

प्रधान शिक्षिका व शिक्षकों पर बेरहमी से पिटने का पीडित छात्र व परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

बगहा । प्रखंड बगहा एक अतिरिक्त के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय शंकर यादव के टोला में पढ़ने वाले पांचवी क्लास का छात्र गुलशन कुमार को शिक्षकों द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित छात्र का परिजन प्रधान शिक्षिका सरिता देवी सहायक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार और कृष्णा सर के विरुद्ध मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए बथवरिया थाना और बगहा एसडीएम को लिखित आवेदन देकर आरोपी शिक्षकों पर कार्यवाई करने की गुहार लगाया है । पीड़ित छात्र जैनिटोला गांव निवासी मनोज यादव का करीब नौ वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार ने बताया कि गुरुवार को शौच करने के लिए प्रधान शिक्षिका सरिता मैडम से पांच मिनट की छुट्टी लेकर घर चला गया था करीब दस मिनट बाद विद्यालय लौटा तो मैडम गुस्सा गयी और पिटाई कर दी जिसके बाद मैं बोला कि मैं पढ़ाई नहीं करूंगा घर जाऊंगा इतने में सहायक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार तथा कृष्णा सर बाजू पकड़ कर कमरा में घसीटते हुए ले गए दरवाजा बंद कर छड़ी और लात घुस्सा से बेरहमी से पिटाई किए इसकी सूचना पाकर मेरे चाचा विद्यालय आए तब जाकर मुझे छोड़े। 

गौरतलब हो हमारी सभ्यता संस्कृति और शास्त्रों में शिक्षक को परब्रह्म यानी परमेश्वर का स्वरूप माना जाता है । तो क्या गुरु रूपी परमेश्वर का यही कर्तव्य है की एक मासूम को उसकी मामूली गलती पर इतनी पिटाई कर दिया जाय कि वह बेसुध हो जाय । अब सवाल यह है कि आरोपी शिक्षकों को आखिर किसने यह अधिकार दे दिया की एक मासूम छात्र को पिट पिट कर अधमरा कर दिया ।पीड़ित छात्र गुलशन कुमार के शरीर पर पिटाई का जख्म देखकर स्वजन समेत ग्रामीणों में आक्रोश है। बहरहाल जो भी हो पीड़ित छात्र के परिजन बगहा एसडीएम और बथवरिया थानाध्यक्ष को आवेदन दे कर न्याय का गुहार लगाया है अब देखना होगा कि पीड़ित छात्र को कब तक न्याय मिलता है। वही इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि आवेदन मिला है कार्यवाई की जा रही है।

टिप्पणियाँ