चंदू युवाओं के प्रकाशस्तंभ बने रहेंगे: सुरेंद्र चौधरी
बेतिया - लोकतंत्र, आजादी और सामाजिक न्याय के सपनों को संजोकर युवाओं के प्रकाशस्तंभ चंदशेखर बिहार के सीवान में राजनीति के अपराधीकरण के शिकार हो शहादत दिए थे ।आज भी युवाओं के प्रेरणास्रोत बने हुए है। उक्त बातें इंकलाबी नौजवान सभा के द्वारा आयोजित बगही की सभा में इनौस नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पुर्व अध्यक्ष चंदशेखर अपने शहादत के 26 वर्षों बाद भी युवाओं के प्रेरणास्तंभ बने हुए है ।
ऐसे में देश के युवाओं ने चंदू के शहादत दिवस को रोजगार का अधिकार दिवस के रूप में मना रहा है। मोदी सरकार ने युवाओं को प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कहा था लेकिन रोजगार तो नहीं दिया अब वह नफ़रत और विभाजन की शर्मनाक राजनीति में लगी है जो देश को तोड़ने की राजनीति है। इनौस के सद्दाम ने कहा मोदी सरकार की नफरत और विभाजन की राजनीति ने युवाओं को रोजगार से वंचित किया है।अब युवा मोदी सरकार को सबक सिखाने का संकल्प लिया है । कार्यक्रम में इम्तियाज अंसारी, फैयाज आलम,साकिर अली,आदम चंदन चौधरी, हारून गद्दी, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें