राकपा को नागालैंड विधान सभा चुनाव में मिली सफलता पर एनसीपी करकर्ताओं में हर्ष

बेतिया राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को नागालैंड विधान सभा चुनाव में मिली सफलता पर एनसीपी करकर्ताओं में हर्ष का माहौल है प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश प्रवक्ता सह जिला प चंपारण एनसीपी जिला अध्यक्ष प्रो परवेज आलम ने बताई नागालैंड में पार्टी कुल 12 विधान सभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार उतारा था जिसमे सात उम्मीदवार जीतने में सफल रहे वहीं तीन उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे नागालैंड विधान सभा में एनसीपी दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जिससे विपक्ष की कुर्सी एनसीपी को हासिल होगी आज वहां की जनता ने माननीय शरद पवार में अपनी आस्था जताई है आने वाले चुनाव में भी पार्टी पूरी शक्ति से चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी क्योंकि आज देश की नजर शरद पवार पर आज देश को शरद पवार साहब जैसे अनुभवी नेतृत्व की आवश्यकता है नागालैंड विधान सभा चुनाव में लग भग महागढ़बंधन के सभी दलों ने अपना अपना उम्मीदवार उतारा था जिससे मत का काफी विभाजन हुआ अगर सभी विपक्षी पार्टियों ने आपसी सहमति से मिलकर चुनाव लड़ें होते तो परिणाम कुछ और होता और एनडीए की सरकार वहां नही बनती प चंपारण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की तरफ से इस जीत पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार साहब, नागालैंड प्रदेश अध्यक्ष को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं.

टिप्पणियाँ