लौरिया रामनगर मुख्य पथ पर मनीष कश्यप के समर्थन में सड़क जाम करना पड़ा महंगा
लौरिया | बिहार बंद को सफल बनाने के लिए कुछ स्थानीय लोगो द्वारा यातायात प्रभावित करना महंगा पड़ गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए
अठारह नामजद व पंद्रह अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। साथ ही अज्ञात लोगों को पुलिस चिन्हित कर कारवाई कर रही है। बता दें की गुरुवार के दिन लौरिया रामनगर मुख्य पथ पर सड़क जाम किया गया था जिसमें मनीष कश्यप के समर्थक सड़क पर आकर आवागमन बाधित किये थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया की आवागमन बाधित करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ सफेदपोश लोग भी शामिल हैं जिसे पुलिस चिन्हित कर तलाश जारी कर अग्रतर कारवाई कर रही है। वहीं भीड़ में उकसाने वालों को भी पुलिस चिन्हित कर कारवाई कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!