नगर निगम के सभागार में करीब डेढ़ सौ कर्मियों को ड्रेस बांट कर निगम प्रशासन ने की कार्य की शुरुआत

नगर आयुक्त बनी प्रशिक्षु आइएएस ने सफाईकर्मियों के काम की तारीफ कर बढ़ाया उनका उत्साह

बेतिया । नगर निगम सफाईकर्मियों के बीच यूनिफॉर्म बांटने की समारोह पूर्वक शुरुआत की गई। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का संचालन नगर आयुक्त शंभू कुमार ने किया। इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि संथागत यूनिफॉर्म पहनकर ड्यूटी करने से नगर निगम के एक एक कर्मी की विशेष पहचान बनेगी। वहीं अनुशासित रह कर अपनी जिम्मेदारी की प्रेरणा मिलेगी। इससे पूर्व नगर आयुक्त बनी प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी शिवाक्षी दीक्षित ने सफाई कर्मियों के काम की तारीफ करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र की बेहतर साफ सफाई में उनके योगदान की पुरजोर तारीफ की। इससे पूर्व नगर निगम के कार्यालय परिसर में प्रत्येक वार्ड में महिलाओं की विशेष सफाई के लिए गठित 26 टीम को बैट्री चालित पिंक सफाई वैन सौंप कर प्रदूषणमुक्त सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान की शुरुआत महापौर गरिमा देवी सिकारिया के साथ उप महापौर एवं दोनों आयुक्त ने भी पिंक सफाई वैन को झंडी दिखा कर रवाना किया। इस कार्यक्रम में निगम के सभी अधिकारीयों और कर्मियों की सहभागिता रही।

टिप्पणियाँ