मझौलिया - मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के हरपुरवा पंचायत स्थित पीपरपाती पुल समीप तिरवाह विकास संघर्ष समिति के बैनर तले सिकरहना नदी में क्षतिग्रस्त बांध व ठोकर लगाने को लेकर संघर्ष समिति के सदस्यों की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता तिरवाह विकास संघर्ष समिति के सचिव जिला पार्षद मोहम्मद जियाउद्दीन के अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
इस बैठक में 4 प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें सिकराहना नदी में क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मत तथा नदी में ठोकर लगाने को लेकर प्रस्ताव पारित हुए जिसमें सेमरा घाट, बथना, बढ़ईया टोला ,डुमरी आदि कई जगहों पर ठोकर लगाने को लेकर अंचलाधिकारी व जिलाधिकारी को तिरवाह विकास संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा एक एक ज्ञापन दी जाएगी ।
तिरवाह क्षेत्र में बरसात के दिनों में सिकरहना नदी में आती है बाढ़ जिसके चलते क्षेत्र में जबरदस्त बाढ़ आने के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाती है। इस बैठक में पूर्व प्रधानाध्यापक सह तीरवाह विकास संघर्ष समिति के सदस्य अब्दुल बारी, पूर्व मुखिया सोनू राय, सरपंच फिरोज शाह, सरपंच हारून,पूर्व उपमुखिया हसमत अली, मुखिया पुत्र उपेंद्र कुमार, शेख अहम्मद, पूर्व समिति सदस्य पति महमद वसीम , शेख अकरम, शेख रिजवान, आदि तिरवाह क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें