मनीष कश्यप के घर कुर्की जब्ती

 मझौलिया पुलिस ने की मनीष कश्यप के घर कुर्की जब्ती की 

चल रही थी कुर्की जब्ती उसी दरमियान न्यायालय जा रहे थे मनीष कश्यप जगदीशपुर पुलिस ने की गिरफ्तार

मझौलिया । शनिवार के दिन न्यायालय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक बेतिया उपेंद्र नाथ वर्मा के देख रेख में हुई मनीष कश्यप के घर कुर्की जप्ती । थाना क्षेत्र के रमपुरवा मनवा पंचायत स्थित महानवागांव में मनीष कश्यप के घर पर हुई कुर्की जब्ती । 

कुर्की जब्ती के बाद जगदीशपुर थाना होकर जा रहे थे बेतिया कोर्ट इसी दरमियान जगदीशपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।इन पर तमिलनाडु में हुए फर्जी मजदूरों पर हमला को लेकर इनके द्वारा वीडियो बनाकर अपने चैनल पर चलाने के जुर्म में बिहार सरकार के डीजीपी के आदेश पर हुई थी कई थानों में प्राथमिकी दर्ज । पुलिस सूत्रों की मानें तो इन पर तमिलनाडु में भी हुई है प्राथमिकी दर्ज ।

>>मनीष कश्यप हुए गिरफतार 

पुलिस विभाग में इनके कई लाख रुपए फ्रिज कर दिए गए हैं । मझौलिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सह मझौलिया थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि इनके विरुद्ध थाना कांड संख्या 193/21 दिनाक 6/4/21 धारा 448,323,353,385,504,506,34 भा.द.वि. एवं 67 आई टी एक्ट के नामजद अभियुक्त त्रिपुरारी कुमार उर्फ मनीष कश्यप सकिन रामपुरवा महानवा थाना मझौलिया जिला पश्चिम चंपारण । इस मामले में हुई कुर्की जप्ति ।

टिप्पणियाँ