ओला से गेहूं और दलहन फसल को क्षति
लौरिया - गुरुवार को अर्धरात्री में ओलावृष्टि से गेहूं, दलहन और तेलहन फसल को काफी नुकसान हुआ है। वहीं आम के मंजर भी काफी झर गए हैं। सबसे पहले थानाक्षेत्र के कई गांवों में आंधी के साथ ओला गिरने लगा, उसके बाद झमाझम बारिश होने लगी। छोटे बड़े ओले गिरने लगे। सबसे अधिक रवि फसलों की क्षति मठिया, धोबनी, मलाहीटोला, गोबरौरा,सुगौली आदि गांवों के खेतों में लगे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं बारिश से गन्ना के फसलों को काफी फायदा हुआ है। इधर गेहूं का फसल ओला के चोट से झुक गया है। सरसों का फसल भी जमीन कर गिरा हुआ है। एक तरफ जहां किसानों के रबी फसल के क्षति होने से काफी नुकसान हुआ है तो दूसरी तरफ गन्ना किसानों को बारिश से काफी फायदा हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें