दोषियों के विरुद्ध करें नियमानुकूल कार्रवाई।
लगातार औचक छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश।
क्लीन स्ट्रीट फूड हब को विकसित करने की समुचित व्यवस्था, फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थों के उपयोग के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित कराने का निर्देश
बेतिया । जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि मिलावटी एवं नकली खाद्य पदार्थ का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इसके लगातार सेवन से उल्टी, दस्त, लीवर, किडनी, कैंसर सहित पेट संबंधी रोग होने की संभावना बनी रहती है। मिलावटी एवं नकली खाद्य पदार्थो की बिक्री पर रोकथाम लगाना अतिआवश्यक है। इसकी रोकथाम के लिए विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप कारगर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि मिलावटी एवं नकली खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार औचक जाँच अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाय। छापेमारी अभियान में पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक सहयोग किया जाय। औचक जाँच के दौरान फूड सैम्पल को कलेक्ट कर जाँच हेतु प्रयोगशाला में भेजा जाय। रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुकूल कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी द्वारा अपर समाहर्त्ता को निर्देश दिया गया कि दायर वादों का निष्पादन अविलंब करें। साथ ही दोषियों के विरुद्ध जुर्माना सहित अन्य दंड अधिरोपित किया जाय। फूड सेफ्टी ऑफिसर, सिविल सर्जन फूड बिजनेस, प्रोसेसिंग आदि कर रहे व्यक्तियों/प्रतिष्ठानों की जाँच करेंगे तथा लगातार अनुश्रवण करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि खाद्य संरक्षा कार्यक्रम का सफल संचालन सहित व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अनुज्ञप्ति/पंजीयन की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि क्लीन स्ट्रीट फूड हब को विकसित करने की समुचित व्यवस्था, फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थों के उपयोग के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आदि कार्यक्रम संचालित किया जाय।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, उपेंद्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय सहित हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी उपस्थित रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें