लौरिया में लाखों का एंबुलेंस की कीमत महज पच्चीस हजार

दो एंबुलेंस को कबाड ने खरीदा

चर्चाओं का बाजार गर्म

लौरिया| सरकारी अस्पताल में खराब पड़ी एंबुलेंस को कबाड़ी ने उठाया। कबाडी ने दो एंबुलेंस की कीमत पच्चास हजार रुपए में लिए। दो एंबुलेंस को नेहा कुमारी मुजफ्फरपुर द्वारा कबाड़ में खरीदारी की गई है।

इस बात की जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक रामाशीष पासवान ने दुरभाष पर बताया की एंबुलेंस का डाक जिला द्वारा किए गए हैं।

वहीं लाखों की लागत से सरकार द्वारा खरीदारी एंबुलेंस की गई थी।

वहीं महज पच्चीस हजार में एक एंबुलेंस कबाड़ में बेचे जाने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

जानकारी के अनुसार लौरिया अस्पताल परिसर में खड़ी BR01PF-0971 टाटा विंगर एवं फोर्स कंपनी की एंबुलेंस BRO1PD- 1235 को कबाड़ी द्वारा खरीदी गई है।

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कुमार सचिन किशोर से पुछे जाने पर संपर्क नहीं हो सका।वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक रामाशीष पासवान ने बताया की एंबुलेंस का डाक जिला द्वारा कराया गया है।

टिप्पणियाँ