55 वर्षीय भुनेश्वर भगत नेता कि शव गन्ने के खेत से हुई बरामद

शौच करने गए ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना मिट्टी कि तेल के समान पूरे माधोपुर पंचायत में पसर गई 

परिजनों का रो-रोकर हो रहा था बुरा हाल 

भाजपा प्रखंड पूर्वी उपाध्यक्ष के यहां खाना खाकर रात्रि में चले थे घर 

यह मामला माधोपुर पंचायत का 

मझौलिया । सोमवार के अहले सुबह ग्रामीणों ने शौच करने गया तो देखा कि टुनटुन सिंह पिता रामनरेश सिंह के गन्ने के खेत में नेता भुवनेश्वर भगत का शव था । इसकी सूचना मिट्टी के तेल के सामान पूरे माधोपुर पंचायत में पसर गया। 

सूचना पाकर मुखिया पति राजू चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस प्रशासन को सूचना दिए। सूचना पाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए मझौलिया इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए । जहां शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया जीएमसीएच भेज दिया। तब तक एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय व सदर इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए । एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि सूचना मिली थी कि बीती रात्रि किसी के यहां खाना खाकर घर आ रहे थे। जिसे किसी अज्ञात अपराधियों द्वारा इनकी हत्या कर गन्ने के खेत में फेंक दी गई है। 

बराहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उधर मृतक के पतोहू बबीता देवी ने बताया कि तीन नंबर वार्ड निवासी कौशल किशोर सिंह के यहां रात्रि में खाना खाने गए थे लेकिन उनकी मोबाइल 8:00 बजे के बाद मोबाइल स्विच ऑफ बता रही थी । उसके बाद से हम लोगों ने खोजबीन शुरू कर दी। सुबह में पता चला कि मेरे ससुर भुनेश्वर भागवत की शव टुनटुन सिंह पिता रामनरेश सिंह के गन्ने के खेत में पड़ा हुआ है। उधर भाजपा पूर्वी प्रखंड उपाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह ने बताया की बीती रात्रि करीब 8:00 बजे मेरे यहां से मृतक नेता भुवनेश्वर भगत खाना खाकर अपने घर चले गए तत्पश्चात उनके परिजनों ने यहां खोजते हुए आए सभी लोगों ने उसी वक्त से खोजबीन शुरु कर दिया । तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था तथा पूरा पंचायत शोकाकुल हो गया है।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया की जल्द ही हत्यारा सलाखों के पीछे होगा ।

टिप्पणियाँ