462 अंक के साथ आलिया ने अपने क्षेत्र का नाम किया रौशन।


नरकटियागंज -, मैट्रिक परीक्षा में नरकटियागंज के धुमनगर बेलवा टोला की आलिया टॉप की है। उसे 462 अंक मिले हैं। आलिया के टॉप करने में उसके माता पिता समेत शिक्षको में हर्ष है। 

शिक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि उनके संस्थान में पढ़ने वाली धुमनगर बेलवा टोला की आलिया खातून को 462, नरकटियागंज हाई स्कूल के छात्र किशन कुमार को 454, जमुनिया गांव के अरमानुर रहमान को 448, मतिसरा कुंअर बालिका विद्यालय की छात्रा जैनब प्रवीण को 431, जयमंगलपुर के आर्यन मिश्रा को 428, हरदिया चौक के हिमांशु कुमार को 423, धुमनगर की विजयालक्ष्मी को 418, धमिनाहा के हरिओम गिरी को 417, पुरैनिया की अंशु कुमारी को 410 तथा आलोक कुमार को 404 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं संस्थान के निदेशक विकास कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम छात्रों की मेहनत और शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन है। इधर नरकटियागंज के नंदपुर खोड़ी स्थित दर्पण कोचिंग के छात्र समीर आलम को 400 अंक प्राप्त हुए हैं। संस्थान के निदेशक मोहम्मद असलम छात्र-छात्राओं को बधाई दिया।

टिप्पणियाँ