21वीं वाहिनी ने तीन दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान व नागरिक कल्याण का किया शुभारम्भ

बगहा। एसएसबी 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के अधीन सीमा चौकी रामपुरवा कार्य क्षेत्र में चम्पा माई स्थान, लक्ष्मीपुर चौक परिसर में तीन दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान एवं नागरिक कल्याण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह विधायक, डॉ ममता अग्रवाल, कमांडेंट चिकित्सा 21वीं वाहिनी, गुरविंदरजित सिंह कमांडेंट पशु चिकित्सा क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया, एम टी मेरेन उप कमांडेंट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

मंच संचालन रामपुरवा समवाय के समवाय प्रभारी अभय कुमार सिंह के द्वारा किया गया। स्वर प्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं नशा मुक्त भारत अभियान को जागरूक करने के लिए जागरुकता रैली निकाली गई। क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर रमपुरवा, सरस्वती शिशु मंदिर बाल्मीकि नगर, सेंट जेवियर बाल्मिकीनगर, माध्यमिक स्कूल बाल्मीकि नगर के बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसे समस्त श्रोता दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वालीबॉल प्रतियोगिता, दौड़, उच्ची कूद, लम्बी कूद, चित्रकला प्रतियोगिता, संस्कृति कार्यक्रम, आयोजित किया गया।विजयी प्रतिभागियों को शुक्रवार को पुरस्कृत किया जाएगा। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे ऐयर कंडीशनर मरम्मत प्रशिक्षण में 30 बेरोजगार युवाओं को सरेटा इंस्टिट्यूट बगहा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण का अवधी पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

 विधायक रिंकू सिंह नज एसएसबी की पहल की सराहना की। कहा कि बेरोजगार युवकों एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वयं को रोजगार करने के लिए समय समय पर सिलाई कढ़ाई , ब्यूटी पार्लर, पलंबर और एयर कंडीशन का प्रशिक्षण करा कर स्वालंबी बनाया। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में लोगों ने संबोधित किया।

टिप्पणियाँ