बिहार दिवस पर नगर निगम प्रशासन ने 19 से 26 मार्च तक के विशेष स्वच्छता सप्ताह का हुआ समापन

आत्म निर्भर बनने में ऑफिसर्स कॉलोनी और आदर्श मोहल्ला के रूप में जगजीवन नगर चयनित

बेतिया -महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम प्रशासन ने संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य पाने के अभियान की शुरुआत की है। इसके लिए वार्ड 26 के ऑफिसर्स कॉलोनी व पुलिस लाइन मुहल्ले को आदर्श और अनुकरणीय बनाने तथा जगजीवन नगर को आत्म निर्भर बनाने का लक्ष्य नगर निगम प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है। इसी संकल्प को लेकर बिहार दिवस के मौके पर बीते 19 से आज 26 मार्च तक विशेष स्वच्छता सप्ताह आयोजित किया गया। इस आयोजन को लेकर घरेलू कचरे का पृथक्करण और निपटान कैसे करना है इसके लिए व्यवहार परिवर्तन का अभ्यास का आरंभ गणमान्य नागरिकों से किया गया है। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि इसका तौर तरिका सिखाने में सिटी मैनेजर अरविंद कुमार ने ट्रेनर की भूमिका निभाई है। बेतिया नगर आयुक्त सह सहायक समाहर्ता शिवाक्षी दीक्षित ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य पाने के लिए हम सबके व्यवहार में परिवर्तन से स्वच्छता की बुनियादी शुरुआत होगी। नगर आयुक्त शंभू कुमार ने गीले कचरे की कंपोस्टिंग के तरीके को वैसे ही करना है,जैसा कि ट्रेनिंग में बताया गया है। मौके पर मौजूद सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ ने कहा कि हम अधिकारी और नगर निगम की पूरी टीम आप सबके बीच आती रहेगी।

टिप्पणियाँ