युवा जागरण मंच ने बेतिया राज के महाराजा हरेन्द्र किशोर सिंह का मनाया 130 वीं पुण्यतिथि

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का नाम पुनः महारानी जानकी कुंवर के नाम पर रखने का किया गया मांग

बेतिया (सोनू भारद्वाज)। युवा जागरण मंच के तत्वाधान में बेतिया ऐतिहासिक बेतिया राज कम्पाउंड में बेतिया राज के अंतिम महाराजा हरेन्द्र किशोर की पुण्यतिथि आयोजित की गई।

युवा जागरण मंच के अध्यक्ष दीपेश सिंह की अध्यक्षता में महाराजा हरेन्द्र किशोर की 130 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें जदयू के वरीय नेता डॉ एन. एन. शाही, अखलेश्वर आजाद, पूर्व पार्षद सुरजकान्त मिश्रा, संजू गिरी, प्रोफेसर अविनाश पांडे, प्रोफेसर प्रकाश राय, अमित तिवारी, अभिषेक सोनी, संजय नेता, नंदन सिंह इत्यादि शामिल हुए। पुण्यतिथि में गणमान्यों और आम जनता से बेतिया राज के धरोहर को बचाने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सबको एकजुट होने का आह्वान किया गया। वहीं दीपेश सिंह ने कहा कि महारानी जानकी कुंवर अस्पताल का नाम बदलकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कर दिया गया है। नाम बदल कर बेतिया की ऐतिहासिक इतिहास को खत्म करने का जो राजनीतिक षड्यंत्र के साथ प्रयास किया गया है उसका बेतिया के लोग पुरजोर विरोध करते हैं। साथ ही इस कार्यक्रम के मंच से फिर से महारानी जानकी कुंवर के नाम पर करने के आंदोलन का आह्वान तेज करने का संकल्प लेते हैं। हमारी मांग है कि यथासंभव जल्द से जल्द महारानी जानकी कुंवर के नाम पर ही अस्पताल का नाम करते हुए बेतिया राज के महाराज और महारानी को सच्ची श्रध्दांजलि दें। साथ ही बेतिया राज के स्वर्णिम इतिहास को संरक्षित करते हुए इसके सभी ऐतिहासिक विरासतों को जीर्णोद्धार कर ऐतिहासिक बनाया जाए।

टिप्पणियाँ