भारतीय कम्युनिस्ट जिला के विभिन्न प्रखण्डों में 10 मार्च से लगातार पदयात्रा अभियान चला कर जनता को किया जाएगा जागरूक
बेतिया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प़ चम्पारण जिला के विभिन्न प्रखण्डों में 10 मार्च से लगातार पदयात्रा अभियान चला कर जनता को जागरूक करने तथा सत्याग्रह अभियान को सफल बनाने का नेवता बांट रही है, भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने बताया कि अभी तक पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पं चम्पारण के 10 हजार परिवारों तक भाजपा हटाओ देश बचाओ नया भारत बनाओ अभियान में शामिल होने का नेवता दिया जा चुका है, पं चम्पारण के 50 हजार परिवारों तक इस नेवता को पहुचाने का लक्ष्य रखा गया है
भाकपा नेता ने बताया कि भाजपा के नेतृत्व में देश गंभीर दौर से गुजर रहा है, संवैधानिक मूल्यों एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले हो रहे हैं, विरोध करने और प्रश्न पूछने पर जेलों के अंदर बंद किया जा रहा है विपक्षी दलों को ईडी सीबीआई की प्रताड़ना का शिकार होना पड रहा है, देश के मुठ्ठी भर कारपोरेट को खुश रखने के लिए करोड़ों देश की जनता को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, का शिकार बनाया जा रहा है, भाकपा इस जनविरोधी भाजपा सरकार जो फासिज्म के रास्ते आगे बढ़ रही है उसे सत्ता से बाहर करने के लिए जनता को जागरूक कर रही है तथा उसके नकली हिन्दूत्व के पीछे जो उसका असली चेहरा छिपा हुआ है उसे उजागर कर जनता को सचेत कर रही है, और इस पदयात्रा के माध्यम से भाकपा गाँव गाँव नेवता बांट कर 27 से 29 मार्च तक चलने वाले सत्याग्रह अभियान एवं जेल भरो अभियान में किसानों मजदूरों छात्रों नौजवानों महिलाओं एवं छोटे मझोले व्यवसाइयों से भाग लेने का आह्वानकर रही है,
जिला सचिव ने बताया कि 29 मार्च को पं चम्पारण के 10 हजार मजदूर किसान जिला पदाधिकारी के समक्ष पहुँच कर सत्याग्रह अभियान को सफल बनायेगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें