भाकपा द्वारा देशव्यापी एवं राज्य व्यापी आह्वान पर पं चम्पारण जिला में भी 10 से 20 मार्च तक पैदल यात्रा कर तथा 21 मार्च से 25 मार्च तक भाजपा भगाओ, देश बचाओ, तहत जन होगी जागरुकता अभियान : ओम प्रकाश


बेतिया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण देशव्यापी एवं राज्य व्यापी आह्वान पर पं चम्पारण जिला में भी 10 से 20 मार्च तक पैदल यात्रा कर तथा 21 मार्च से 25 मार्च तक वृन्दावन आश्रम से जत्था निकाल कर भाजपा भगाओ, देश बचाओ, नया भारत बनाओ नारे तहत जन जागरुकता अभियान चलायेगी तथा 27 28 मार्चको प्रखण्ड मुख्यालयों पर एवं 29 मार्च को जिला मुख्यालय पर सत्याग्रह अभियान चलायेगी

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने बताया कि भाजपा के गलत आर्थिक नीति के कारण देश का किसान मजदूर छात्र नौजवान एवं छोटे मझोले व्यवसाई तबाह हो गये हैं वही देश के कारपोरेट घराने सरकारी एवं गैर सरकारी बैकों का पैसा लूट कर मालो माल हो रहें हैं महंगाई बढती जा रही है, इंसान के जीवन को बाजार एवं भाग्य भरोसे छोड़ दिया गया है बेरोजगारी बढने से देश के नौजवानों का भविष्य अंधकार में डुबता जा रहा है, अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा देश में नफरत पैदा कर रही है तथा इस नफरत को सामाजिक और राजनीति संरक्षण मिले इसके लिए संवैधानिक संस्थाओं का बेजा इस्तेमाल कर रही है और सभी संवैधानिक अधिकारों एवं संस्थाओं को रौदा जा रहा है, 

देश भाजपा के नेतृत्व में कठिन दौर से गुजर रहा है और देश की जनता हलकान हो रही है, भाकपा की साफ समझ है कि भाजपा को सत्ता से हटाये बिना अब इस देश के सांस्कृतिक मूल्यों, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा संभव नहीं है इसलिए भाकपा जनजागरण अभियान चला कर भाजपा मुक्त भारत के लिए देश के सभी वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी एवं प्रगतिशील शक्तियों को एकजुट कर इस अभियान की सफलता की राह पर आगे बढ़ रही है

देश के कारपोरेट घरानों के कर्ज एवं टैक्स धडल्ले से माफ किये जा रहे हैं लेकिन किसान छोटे छोटे कर्ज नहीं चुका पाने के कारण आत्म हत्या कर रहा है, बढती बेरोजगारी नौजवानों को भी आत्महत्या के दलदल में ढकेल रही है इससे मुक्ति का अब एकही उपाय है कि देश को भाजपा मुक्त करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन के रास्ते पर आगे बढ़ना होगा इसी आंदोलन को बल प्रदान करने के लिए भाकपा मार्च में गावों की जनता से सीधे जुड कर सत्याग्रह अभियान को छेड़ने का फैसला ली है 

आप सभी चम्पारण वासियों से भाकपा आग्रह करती है कि इस अभियान को सफल करने में आप हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल तो बढाये ही आंदोलन में भाग लेकर सत्य के पक्ष में आवाज भी बुलंद करे

चम्पारण की धरती क्रांतिकारियों एवं सत्याग्रहियों की धरती के साथ साथ सत्य और अहिंसा की धरती है और इसी धरती से हमारी पार्टी किसानों मजदूरों की रक्षा के लिए आगे बढने के साथ साथ देश के संविधान एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए एवं नये भारत के निर्माण का संदेश देने जा रही है.

टिप्पणियाँ