सत्याग्रह एक्सप्रेस चलते चलते दो हिस्सों में बटी, 8 km आगे जाते ही....


रक्सौल से दिल्ली को चली सत्याग्रह एक्सप्रेस बेतिया से करीब 8 किलोमीटर पहले दो भागों में बांट गई जिससे यात्रियों में काफी अफरातफरी मच गई इंजन समेत आधी गाड़ी दिल्ली की ओर चली ,बाकी लोग यहीं रह गए जब यात्रियों को यह एहसास हुआ कि हमारी बोगी अब रुक गई है तो नजारा बेचैनी और अफरा-तफरी के माहौल में बदल गया कटी हुई बोगी के यात्री बाहर निकल कर रेलवे ट्रैक पर जमा होने लगे और फिर इंतजार करने लगे अपने दिल्ली पहुंचने का।

बताते चलें कि रक्सौल से 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस जो दिल्ली को जाती है बेतिया से 8 किलोमीटर पहले मझौलिया स्टेशन और बेतिया के बीच मोहद्दीपुर गांव के करीब रेलवे पिलर 184B,184C के बीच में इंजन के बाद ACB4 एवं पांच अन्य बोगियों के साथ इंजन बेतिया की ओर मझौलिया से 9:32 पर खुल गई, बोगीयों के बीच लॉकिंग निकलने के कारण आधी गाड़ी आगे चली गई और आधी गाड़ी पीछे

इसकी सूचना से और सभी लोग हरकत में आए

विभाग ने फौरन इस सत्याग्रह एक्सप्रेस को एक साथ जोड़ा और फिर कुछ देर के बाद सत्याग्रह एक्सप्रेस अलग हुई बोगी को एक दूसरे से जुड़े और फिर यात्री और गाड़ी दोनों दिल्ली की ओर रवाना हुए

टिप्पणियाँ