Matric exam 2023 के पहले दिन परीक्षार्थियों के चेहरे पर मुस्कान

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों के चेहरे पर मुस्कान!

Bihar matric परीक्षा 2023 की शुरुआत आज 14 feb को पुरे बिहार में हो चुकी है। 

Ist sitting at Bettiah Raj high school 

इस साल इस एग्जाम में लगभग 16 लाख 37 हज़ार छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए हैं।

पुरे जिले की बात करे तो लगभग 54,309 परीक्षार्थी, 39 केंद्रों पर दो शिफ्ट में देंगे अपना एग्जाम। बेतिया में 20 बगहा में 10 व नरकटियागंज में 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बेतिया के 20 केंद्रों में 27988 बगहा के 10 केंद्रों में 13679 और नरकटियागंज के 09 केंद्रों में 12642 परीक्षार्थी शामिल हुए। 

पिछली बार की तरह इस साल भी छात्राओं का एग्जाम home center है।

आज की बात करें तो परीक्षार्थियों के अनुसार मैथ्स का पेपर काफ़ी आसान था और यही शायद उनके मुस्कान का कारण भी है।

Regular बिहार बोर्ड अपडेट के लिए हमें google news और facebook Page पर फॉलो करें या हमारे newsletter को सब्सक्राइब करें।

>>Google news link 

>>Facebook page link

>>How to subscribe Bettiah Times 


टिप्पणियाँ