बेतिया जी हां हम बात कर रहे हैं पश्चिम चंपारण जिले के विभिन्न प्रकार को उपलब्ध कराए गए सरकारी दूरभाष नंबर की अगर किसी को इनसे बात करनी हो तो घंटों इस नंबर पर घंटी बजने के बावजूद भी कोई नंबर रिसीव तक नहीं कर पाता इस संबंध में स्थानीय सिकटा निवासी दिपु कुमार यादव नौतन के रमेश राम शिक्षक ओंमकार सिन्हा बैरिया के केशव तिवारी संतोष कुमार कुशवाहा। बेतिया के मनोज कुमार समेत दर्जनों लोगों का कहना है डीएम से लेकर एसपी तक एवं विभाग के अधिकारियों के पास मौजूद सरकारी मोबाइल नंबर अपनी समस्याओं को लेकर फोन किया गया तो घंटो घंटी बजती रही पर फोन कोई रिसीव करना उचित नहीं समझा अब सवाल यह उठता है क्या वाकई में सरकार इन अधिकारियों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई मोबाइल नंबर पर जनता से बात नहीं हो पाती यह अपने आप में एक पहेली बना हुआ है अगर ऐसा हो रहा है तो सुशासन बाबू के राज में फिर इन्हें सरकारी मोबाइल की सुविधा देने से क्या फायदा जब जनता की समस्या का निदान ही नहीं हो पाए और कोई जनता कि सुने न सूत्रों की माने तो यह बात बारे आने सच्ची है क्योंकि अधिकारी फोन उठाते तो है जनता की नहीं अपने से आला अधिकारियों की और बड़े-बड़े राजनेताओं की अब देखना है कि शासक और प्रशासक की इस प्रकार की रवैया के कारण जनता के साथ कोई इंसाफ कर पता है कि नहीं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें