जन्मदिन पर गरिमा ने नगर निगम वासियों से मांगा 'स्वच्छता-अभियानदूत' बनने का उपहार

केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में बेतिया नगर निगम को बिहार में अव्वल बनाने को ले संकल्पित होने की महापौर ने दी है जानकारी

बेतिया - अपने जन्मदिन पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम के निवासियों से स्वच्छता का अभियानदूत बनने जैसा अनूठा उपहार मांगा है। एक फेसबुक फोस्ट में उन्होंने कहा है कि- नगर निगम निवासी ' मेरे प्यारे भाई-बहनों! आज मेरा जन्मदिन है। इसलिए आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है। अबकी बार के जन्मदिन पर आप सभी नगर निगमवासी भाई बहनों से मैं अपने लिए बहुत खास उपहार चाहुंगीं। क्योंकि आज के अपने खास दिन पर मैंने आगामी केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अपने नगर निगम को बिहारभर के शहरों अव्वल बनाने का संकल्प लिया है। मेरे इस महत्वपूर्ण संकल्प में आप सबको अभियान दूत बन कर इसको सफल बनाने में योगदान देना है। श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा है कि मेरे जन्मदिन के उपहार स्वरूप नगर निगम प्रशासन के इस अभियान में अपना समर्पित योगदान देकर मेरे संकल्प को सफल बनाना है। इसके लिए आप नगर निगम वासियों को केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने को लेकर स्वयं अभियानदूत बनाना है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पास पड़ोस में भी किसी प्रकार की गंदगी को ठहरने या जमा नहीं होने के लिए अपने अपने पड़ोसियों को भी जागरूक बनाने के बहुमूल्य योगदान रूपी उपहार उन्हें अपनी बेटी, बहन या बहु को देकर बेतिया को आगामी केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनाना है।

टिप्पणियाँ