एनयूएलएम मिशन मैनेजर व कलस्टर रिसोर्स पर्सन की बैठक को महापौर ने किया संबोधित
प्रत्येक माह पहले सप्ताह में अनिवार्य समीक्षा बैठक करने का मिशन मैनेजर को दिया सख्त आदेश
बेतिया । राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) संभाग की समीक्षा बैठक नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को आयोजित की गई। एनयूएलएम मिशन मैनेजर व कलस्टर रिसोर्स पर्सन की बैठक को नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि आप सबको पता है कि एनयूएलएम अर्थात राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना को अब दीन दयाल अंत्योदय योजना के नाम से अब संचालित किया जा रहा है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के लिए दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के अंतर्गत शहरी और कस्बाई क्षेत्रों को कवर कर पूरी शहरी आबादी को कवर किया जाना है। वर्तमान में, सभी शहरी गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों के तहत शहरी कस्बों और मुख्य शहरी क्षेत्र को भी कवर किया गया है।इस योजना का लक्ष्य शहरी गरीब परिवारों कि गरीबी से उबारने और जीविकोपार्जन के जोखिम को कम करने के लिए उन्हें लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर का उपयोग करने में सक्षम बनाना है। जिसके परिणामस्वरूप मजबूत जमीनी स्तर के निर्माण से उनकी आजीविका में स्थायी आधार पर सराहनीय सुधार हो सके। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस योजना का लक्ष्य चरणबद्ध तरीके से शहरी बेघरों हेतु आवश्यक सेवाओं से लैस आश्रय प्रदान करना भी है। योजना शहरी सड़क विक्रेताओं की आजीविका संबंधी समस्याओं को देखते हुए उनकी उभरते बाजार के अवसरों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना है। इसके लिए उपयुक्त जगह, संस्थागत ऋण, और सामाजिक सुरक्षा और कौशल के साथ इसे सुविधाजनक बनाने से भी संबंधित है। एनयूएलएम के मिशन मैनेजर से श्रीमती सिकारिया ने कहा कि सरकारी मानक के अनुरूप पात्र लाभुकों का चयन के साथ चयनित योजनाओं के प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में अनिवार्य रूप से आहूत की जाय। बैठक में मनीष कुमार, प्रियदर्शी, सीओ आशा, दो दर्जन सीआरपी आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें