सीमा सशस्त्र बल व नेपाल एपीएफ ने वाल्मीकि नगर में की संयुक्त बैठक

मैत्रीपूर्ण संबंध के साथ तस्करी, शराब मानव व्यापार,सुरक्षा, नक्सल विरोधी, नारकोटिक्स के विरुद्ध एक साथ करेगा कारवाई

बगहा। सीमा सशस्त्र बल व एपीएफ नेपाल नवलपरासी और चितवन के बीच कमांडेंट स्तरीय बैठक वाल्मीकिनगर के गंडक बराज सीमा चौकी पर सोमवार की दोपहर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसएसबी 65वीं वाहिनी के कमांडेंट पंकज डंगवाल ने किया। बैठक के दौरान भारत – नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने हेतु चर्चा की गई।साथ में दोनों देशों के अधिकारी मिलकर तस्करी, मानव तस्करी, शराब तस्करी, मानव व्यापार,सुरक्षा, नक्सल विरोधी, नारकोटिक्स वन उत्पाद, वन जीव उत्पाद और अन्य निषिद्ध वस्तुओं की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने तथा इसे रोकने के लिए दोनों देशों के तरफ से प्रयास करेंगे।वहीं सीमा पर अपराधियों को रोकने के लिए सूचना साझा कर आदान-प्रदान करेंगे, अगर कोई भी संदेह के घेरे में आ रहा है, तो उसे तुरंत पकड़ कर पूछताछ करेंगे।ताकि वैसे अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। 

बैठक में आगे कहा गया है कि वैसे लोगों पर भी नजर रखना है, जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं। इस बैठक में दोनों देशों के अधिकारी आपसी सहयोग के साथ आपसी तालमेल बनाए रखेंगे। अवसर पर एसएसबी की ओर से कमांडेंट पंकज डंगवाल, कमांडेंट, 65वीं वाहिनी बगहा अनिल कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट 44 वीं वाहिनी नरकटियागंज,अश्विनी कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट,21वीं वाहिनी बगहा जयंता बोरा, सहायक कमांडेंट ई समवाय 21वीं वाहिनी वंशदीप माजी सहायक कमांडेंट 21वीं वाहिनी तथा नेपाल से शशि पाण्डेय, एस पी 17वीं वाहिनी एपीएफ चितवन नेपाल , नवीन अग्रहरी, डीएसपी 26वीं वाहिनी एपीएफ नवलपरासी, बिनोद खतिवाडा 31वीं समवाय एपीएफ एवं कई अधिकारी गण मौजूद रहें।

टिप्पणियाँ