नरकटियागंज में अपराधियों का खौफ जारी, सहमे लोग

नरकटियागंज में अपराधियों की हरकत थमने का नाम नहीं ले रहा है। व्यवसायियों से लेकर पूंजीपति सभी अपराधियों के खौफ के बीच जीने को मजबूर हैं। पूर्व से नरकटियागंज के व्यवसायी कुख्यात गोरख ठाकुर के दहसत,रंगदारी जैसे मामलो से तंग आ हुके थे लेकिन उनके हत्या के बाद लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन कुछ पल भी नहीं गुजरा और अपराधियों ने समाज सेवी राजेश श्रीवास्तव को गोलियों से भून डाला जिससे उनकी मौत हो गई। धीरे धीरे नरकटियागंज में अपराध बढ़ना शुरू हो गया और एक कपड़ा व्यवसायी से दो दिन के महुल्लत पर दो लाख की रंगदारी मांगी गई, रंगदारी मांगने के दूसरे दिन ही ड्रेस हाउस के व्यवसायी किशन कुमार के जांघ में गोली मार दी गई जो इलाजरत हैं। बताया गया कि किशन कुमार के इलाज के दौरान भी अपराधियों ने धमकी दी थी जिससे परिवार वाले और दहसत में आ गए। अपराध यहीं नहीं थमा, अपराधी ने स्थानीय विधायक को उनके मोबाईल पर फोन कर खुलियाम धमकी दिया। फोन रिकॉर्डिंग में अपराधी अपनी खुली जबान से विधायक और डी एस पी कुंदन कुमार को खुलियाम चुनौती दे रहा है और कह रहा है कि सुधर जाओ नहीं तो अब पिस्टल नहीं कार्बाइन चलेगा, शहर में मेरा 5000 आदमी घूम रहा है। विधायक को कहा कि बोल दो मेरा फोन जाए तो उठा ले नहीं तो अंजाम बुरा होगा। लोगों में इस बात की चर्चा है कि अपराधी एक विधायक और प्रशासन को इस तरह धमका रहा है तो फिर हम लोग कैसे जिएंगे। आपको बता दें कि नरकटियागंज शहर में सभी व्यवसायी बढ़ते अपराध से इतने डरे सहमे हुए हैं कि अपने व्यवसाय को लेकर सदमे में है। बढ़ते अपराध को कैसे रोका जाए यह प्रसाशन के लिए बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है। अब देखना यह है कि नरकटियागंज में अपराधियों का बोल बला कायम रहता है या कानून की राज।

टिप्पणियाँ