उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, पिपरा पकड़ी का शीघ्र होगा अपना भवन

तीन दिनों में भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए भवन निर्माण की कार्रवाई कराने का निर्देश।

बेतिया - उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, पिपरा पकड़ी का शीघ्र ही अपना भवन होगा। उपयुक्त भूमि की उपलब्धता तथा भवन निर्माण की दिशा में कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है।इससे पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं को सहूलियत होगी और उनका भविष्य बेहतर हो सकेगा। इस निमित आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी, कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, एसडीएम बेतिया सदर, विनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रजनीकांत प्रवीण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के पठन-पाठन की बेहतरी के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। निर्देश के आलोक में भूमिहीन विद्यालयों हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए भवन निर्माण कराने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। यह कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इस कार्य को शत-प्रतिशत अविलंब पूर्ण कराने को लेकर संजीदगी से कार्य करना होगा।

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, पिपरा पकड़ी की समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त विद्यालय का भवन पुराना हो गया है तथा अपग्रेड होने के बाद 12वीं तक कि पढ़ाई संचालित हो रही है। छात्रों की संख्या के अनुरूप भवन का अभाव है। भवन निर्माण हेतु 15 डिसमिल जमीन की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भूमि हेतु अधियाचना तुरंत भेजें। एसडीएम, बेतिया को निर्देश दिया गया कि उपयुक्त भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए जमीन हस्तानांतरण की प्रक्रिया तीन दिनों के अंदर पूर्ण करायी जाय। ज्ञातव्य हो कि जिले में महाभियान चलाकर 98 भूमिहीन विद्यालयों हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए भवन निर्माण की दिशा में तेजी के साथ कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश के अनुरूप जिले के सभी भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए भवन का निर्माण करा लिया जाएगा। इससे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में सहूलियत होगी तथा उनका भविष्य बेहतर बन सकेगा।

टिप्पणियाँ