नगर निकाय चुनाव में जीते जनप्रतिनिधियों के कार्य एवं उनकी गतिविधि पर की गई चर्चा परिचर्चा


बेतिया नगर निकाय चुनाव में चुनाव में चुनाव जीते प्रत्याशियों की कार्य और जनता के प्रति उनकी सहानुभूति एवं व्यवहार पर एक चर्चा परिचर्चा नगर के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे बुद्धिजीवी पत्रकार तथा सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा की गई जिसकी अध्यक्षता सेवा निवृत्त पुलिस उपाधीक्षक रमेश चंद्र उपाध्याय ने किया इस पर चर्चा परिचर्चा यह खास मुद्दा उठा कि चुनाव जीते कुछ प्रत्याशियों को अपने जीत का अहम पैदा हो गया है जों अब साफ़ दिखाई देने एवं अनुभव भी आम जन को होने लगा है ऐसी हालत में जनता को चाहिए उनके गतिविधियों और विकास कार्यों का अपनी पैनी नजर बनाए रखें साथ ही साथ कल तक जो समरस समाज स्थापना की बात करते थे आज कुछ लोगों के बीच धिर कर रह गये है क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने इस नगर निकाय चुनाव पर याचिकाकर्ता द्वारा दायर किए गए याचिका पर अपना फैसला एक बार फिर हाई कोर्ट पर छोड़ दिया तो ऐसी हालत न्यायालय का चुनाव पर कुछ भी निर्णय आ सकता है ऐसी हालत में जनता अपनी धैर्य बनाए रखना होगा ताकि जनता का विश्वास के साथ भविष्य में कोई तोड़ न पाये मौके पर पत्रकार निरंकार भास्कर सोनू भारद्वाज धर्मेंद्र सोनी सत्यम सिंघानिया अश्वनी कुमार सिंह जय किशोर शर्मा अधिवक्ता रवि कुमार अविनेश शर्मा दिनेश प्रसाद गोपालजी प्रसाद कुशवाहा गुड्डू कुमार प्रभात श्रीवास्तव जितेंद्र वर्मा प्रोफेसर कुलेश्वर यादव प्रोफेसर काशीनाथ प्रसाद बैंक कर्मी जितेंद्र वर्मा राणा प्रताप गुप्ता शेखर सोनी ई धर्मेंश कुमार शिक्षक जितेंद्र प्रसाद मदन सिंह अनिल सिंह राजू पासवान मो कलाम शकील अहमद आदि ने अपने अपने विचार रखें

टिप्पणियाँ