जंगल में कार अनियंत्रित होकर घुसा, दो युवक हुए जख्मी



बगहा। रविवार की देर शाम वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य पथ पर चमईनिया मोड़ के समीप एक कार (वाहन) अनियंत्रित होकर चमईनिया मोड के जंगल में करीब 50 फीट अंदर जा घुसा। जिसमें दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। 

सूचना के आधार पर रविवार की देर शाम एक कार जंगली जानवर के बचाव के क्रम में अनियंत्रित होकर जंगल में जा घुसा। कार में सवार दो युवक कार से बाहर बेहोशी की हालत में रात भर पड़े रहे। शनिवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने जंगल के अंदर देखा कि कार के बाहर दो युवक बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं। तब इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को दी गई। 

घटना की सूचना पर वन कर्मचारी मौके पर पहुंचकर दोनों घायल युवक को स्थानीय स्तर पर उपचार कराया। तथा बेहतर से बेहतर इलाज के लिए दोनों घायल युवको को बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा पूछताछ की दौरान दोनों घायल युवक की पहचान बगहा थाना क्षेत्र के अहिरानी टोला निवासी विवेक कुमार एवं सुरेश यादव के रूप में हुई है। 

घटना की सूचना मिलते ही वाल्मीकि नगर थाना के सहायक थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने अपने पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर सुरक्षा की दृष्टिकोण से छतिग्रस्त वाहन को जंगल से बाहर निकालकर वाल्मीकि नगर थाना में लाया गया। सहायक थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक क्षतिग्रस्त वाहन की परिजनो की ओर से थाना में कोई सूचना नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

टिप्पणियाँ